Axiom 4 Mission: इस मिशन का लक्ष्य कई तरह के शोध कर जरूरी जानकारी इकट्ठा करना है जिससे भविष्य में अंतरिक्ष की योजना समेत मंगल मिशन को भी मजबूती मिल सके जिसमें स्पेस रेडिएशन से बचने के तरीके और मसल लॉस को कैसे मैनेज किया जा सके, इस पर जांच की जा रही है. शुक्ला के साथ अन्य 3 अंतरिक्ष यात्री भी ISS पर मौजूद हैं.
परिवार से बात की
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में जाने के बाद से पहली बार अपने परिवार से बात की. यह शुभांशु के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी बहुत खुशी का पल था. यह ऐसा भावुक क्षण था कि बातचीत के दौरान कई बार शब्द हलक में ही अटक गए. इसी बीच शुक्ला ने अपनी मां के साथ अद्भुत नजारा भी शेयर किया.
15 मिनट हुई बातचीत
शुभांशु शुक्ला ने अपनी मां को अंतरिक्ष से सूर्योदय का अद्भुत नजारा दिखाया जिसे देखकर सभी के मुंह से वाह-वाह ही निकल रहा था. शुभांशु से सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि वह तमाम दृश्य लोगों के जहन में बस जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. यह सब कुछ शुक्ला के घर पर हो रहा था.
परिवार में कौन-कौन?
14 मिनट तक चली इस बातचीत के दौरान शुक्ला के पिता शंभूदयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला और बड़ी बहन शुचि मिश्रा आवास से और सबसे बड़ी बहन निधि मिश्रा नोएडा और शुभांशु की पत्नी अमेरिका के अटलांटा से जुड़ीं. इसके अलावा शुभांशु शुक्ला ने केरल के सरकारी स्कूलों के करीब 200 छात्रों से भी बात कर उनको मोटिवेट किया.