trendingNow12832261
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

अंतरिक्ष से नमस्ते! दिल्ली के आसमान में दिखे शुभांशु शुक्ला, 12 जुलाई को फिर दिखेगा ISS, नोट कर लें टाइमिंग

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: 1988 से फुटबॉल मैदान के आकार का International Space Station धरती का चक्कर काट रहा है. बता दें कि यह सोमवार को दिल्ली के ऊपर से गुजरा जिसे 12 जुलाई को फिर से देखा जा सकता है. 

अंतरिक्ष से नमस्ते! दिल्ली के आसमान में दिखे शुभांशु शुक्ला, 12 जुलाई को फिर दिखेगा ISS, नोट कर लें टाइमिंग
Shubham Pandey|Updated: Jul 09, 2025, 11:01 AM IST
Share

Science News in Hindi: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस समय अपनी टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं और वहां से नई जानकारियां धरती पर लाने के लिए शोध कर रहे हैं. सोमवार की शाम 7 जुलाई को  ISS ने भारत के ऊपर से उड़ान भरी. ये घटना फोटोग्राफर्स और अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बहुत ही खास मौका था. सभी इस खास पल को कैमरे में कैद करना चाहते थे.

फिर कब देख सकते हैं?

सभी अपने कैमरे में इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें लेने के लिए उत्साहित थे. हालांकि कुछ लोगों के हाथ से अगर ये मौका निकल गया हो तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही आप ये फिर से देख सकते हैं. ISS लगभग एक फुटबॉल के आकार का है जो सोमवार को Delhi-NCR के ऊपर से गुजरा. बता दें कि आप इसे 12 जुलाई को फिर से देख सकते हैं.

आसमान में कैसे दिखेगा ISS?

अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन एक दिन में धरती के लगभग 16 चक्कर लगाता है जिसमें वह एक खास रास्ते को फॉलो करता है. खास बात ये है कि आप इसे आसमान में ट्रैक भी कर सकते हैं. अगर आपको इसकी सटीक लोकशन देखनी हो तो आप NASA का स्पॉट द स्टेशन ऐप या ISS डिटेक्टर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि इस बार आपके हाथ से मौका ना निकले, क्योंकि अगले कुछ दिनों में ये कई बार भारत के ऊपर से उड़ान भरने वाला है औऱ 5-7 मिनट के लिए दिखाई देगा.

नोट कर लें टाइमिंग

1. 9 जुलाई: सुबह 4:10 से 4:16 बजे तक और रात में 8:48 बजे से 8:53 तक इसे देखा जा सकेगा.
2. 10 जुलाई: सुबह 3:22 बजे से 3:27 बजे तक और 4:58 से प्रातः 5:04 तक, इसके बाद शाम को 7:59 से 8 बजकर 5 मिनट तक.
3. 11 जुलाई: सुबह 2:34 से 2:36 बजे तक, प्रात: 4:09 से 4:15 तक दिखाई देगा.
4. 12 जुलाई: इस दिन इसकी सिर्फ एक बार देखे जाने की संभावना है, रात 7:59 बजे से रात 8 बजकर 3 मिनट तक.

इन टाइमिंग्स को अच्छे से नोट कर लीजिए और अपने-अपने कैमरे लेकर तैयार हो जाइए शुभांशु शुक्ला को धरती से हैलो बोलने के लिए.

Read More
{}{}