ISRO Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार की शाम को स्कूल के छात्रों और ISRO के वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे. यह संवाद सीधे International Space Station से सीधे हैम रेडियो के माध्यम से बेंगलुरू में होगी.
शुक्रवार को सीधा संपर्क
यह आयोजन बेंगलुरु स्थित यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) में बने टेलीब्रिज के माध्यम से शुक्रवार 4 जुलाई, 3 बजकर 47 मिनट पर किया जाएगा. इस जानकारी को ARISS (Amateur Radio On International Space Station)ने साझा किया है. शुभांशु इस वक्त अपनी टीम के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ISS पर शोध कर रहे हैं.
क्या है हैम रेडियो?
हैम रेडियो जिसे एमेच्योर रेडियो के तौर पर जाना जाता है, एक नॉन कमर्शियल रेडियो कम्युनिकेशन सर्विस है. बता दें कि इस रेडियो सर्विस को सरकार द्वारा भी लाइसेंस प्राप्त हैं. एक निश्चित रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके दूर-दराज के शहरों, दूसरे देश और यहां तक कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स के साथ भी कम्युनिकेट किया जा सकता है. यह इमरजेंसी कंडिशंस में अपनी विश्वसनीयता के लिए बहुत ही फेमस है.
छात्रों को मिलगा सुनहरा मौका
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री नियमित तौर से हैम रेडियो का इस्तेमाल कर स्कूल और रेडियो क्लब्स से जुड़ते हैं जिसकी मदद से स्पेस एक्सप्लोरेशन और भी ज्यादा इंटरैक्टिव हो जाता है. Shubhanshu Shukla का अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से हैम रेडियो के माध्यम से धरती पर संपर्क करना भारत के स्पेस आउटरीच के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसके जरिए युवा स्टूडेंट्स धरती की परिक्रमा कर रहे अंतरिक्ष यात्री से सीधे तौर पर बात कर पाएंगे.