trendingNow12752333
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

OMG! ये जीव देता है गर्दन से अंडे, अजीब तरह से करते हैं मेटिंग...कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा

Science: यकीनन पूरी दुनिया अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है. न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. वैज्ञानिकों ने घोंघा को उसकी गर्दन से अंडे देते हुए पकड़ा है. 

OMG! ये जीव देता है गर्दन से अंडे, अजीब तरह से करते हैं मेटिंग...कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा
Md Amjad Shoab|Updated: May 10, 2025, 08:47 PM IST
Share

Snail: यकीनन पूरी दुनिया अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है. आमतौर पर ज्यादातर जंतु अपने अंडों को मल द्वार के जरिए बाहर निकालते हैं, लेकिन एक जीव ने इस आम ख्याल को तोड़ दिया है. क्या कोई जंतु गर्दन से अंडे बाहर से निकाल सकता है?  तो बेशक आप नहीं कहेंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. दरअसल, न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. वैज्ञानिकों ने घोंघा को उसकी गर्दन से अंडे देते हुए पकड़ा है. इस प्रजाति को पॉवेलिफेंटा ऑगस्टा के नाम से जाना जाता है, जिसे माउंट ऑगस्टस घोंघा भी कहा जाता है. इन घोंघों को करीब 20 सालों से कैद में पाला-पोसा जा रहा था, लेकिन यह पहली बार है कि रिसर्चर ने किसी घोंघे को अंडे देते हुए देखा है.

हैरान करने वाली बात यह है कि घोंघों में भी एक अजीब संभोग प्रक्रिया होती है. मांसाहारी घोंघे सेक्स के लिए अपने सिर के ठीक नीचे एक 'जननांग छिद्र' का इस्तेमाल करते हैं. माउंट ऑगस्टस एकमात्र ऐसी जगह है जिसके बारे में वैज्ञानिकों को पता है कि ये घोंघे कभी यहां पाए जाते थे. हालांकि, एक कोयला खनन ऑपरेशन ने उनके स्थान को नष्ट कर दिया, ताकि वे पृथ्वी से पूरी तरह खत्म हो जाए.

न्यूजीलैंड के संरक्षण विभाग ( Department of Conservation ) ने 2006 में होकिटिका में घोंघे पालना शुरू किया. आखिरकार विभाग एक घोंघे को अपनी गर्दन से अंडा देते हुए देखने में कामयाब हो गया. DOC ने YouTube पर इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है.

20 साल में पहली बार
रेंजर लिसा फ्लैनागा ने एक बयान में कहा, 'यह उल्लेखनीय है कि हमने घोंघों की देखभाल में जितना वक्त बिताया है, यह पहली बार है जब हमने किसी घोंघ को अंडा देते देखा है.' उन्होंने कहा,  'हमने यह हरकत तब देखी जब हम घोंघे का वजन कर रहे थे. जब हमने इसे वजन करने के लिए पलटा तो देखा कि घोंघे से अंडा निकलना शुरू ही हुआ था.'

माउंट ऑगस्टस घोंघों में भी  बाकी घोंघों की तरह नर और मादा दोनों में यौन अंग ( Sexual Organs ) होते हैं. वे किसी भी अन्य घोंघे के साथ संभोग कर सकते हैं या खुद भी Fertilized हो सकते हैं. सेक्स करने के लिए, घोंघे अपनी गर्दन के नीचे एक जननांग छिद्र का इस्तेमाल करते हैं. यह उनके शरीर का वह बिंदु भी है जहां से वे अपने अंडे देते हैं.

माउंट ऑगस्टस के घोंघे कैसे मेटिंग करते हैं?
इस प्रोसेस को समझाते हुए फ़्लैनागन ने कहा, 'यह अपने लिंग को इस छिद्र से बाहर निकालकर अपने साथी के होल में डालता है, और उसका साथी भी ऐसा ही करता है. साथ ही शुक्राणु का आदान-प्रदान करता है. जिसे वे तब तक स्टोर्ड कर सकते हैं जब तक कि वे अंडे बनाने के लिए प्राप्त शुक्राणु को फर्टिलाइज्ड नहीं कर लेते.'

साल में सिर्फ पांच अंडे
ऑगस्टा घोंघे आठ साल बाद संभोग क्रिया के लिए परिपक्व होते हैं. इसका मतलब है कि वे इस अवधि तक जमीन पर रहने से पहले अंडे नहीं दे सकते. इसके अलावा, उनके अंडों से बच्चे निकलने में एक साल लगता है. वे प्रति वर्ष केवल पांच अंडे देते हैं. इससे इस प्रजाति का जीवित रहना काफी कठिन हो गया है.

कितनी होती है उम्र?
डीओसी यानी संरक्षण विभाग इनकी तादाद बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और इनमें से कुछ को जंगल में भी छोड़ा है. यह इन घोंघों को और ज्यादा सालों तक कैद में रखने की योजना बना रहा है, क्योंकि ये इन परिस्थितियों में 30 सालों तक जिंदा रह सकते हैं.

Read More
{}{}