trendingNow12807142
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

धरती पर छा जाएगा अंधेरा, इंटरनेट हो जाएगा फेल जब पृथ्वी पर बरसेगी सौर तूफान की आग

NASA Alert: बाते मंगलवार को सूर्य से बहुत ही शक्तिशाली सौर ज्वाला(Solar Flare)निकली जिसके कारण से नासा ने बड़ी चेतावनी जारी की है. इसका मतलब है कि यह घातक साबित हो सकता है.   

धरती पर छा जाएगा अंधेरा, इंटरनेट हो जाएगा फेल जब पृथ्वी पर बरसेगी सौर तूफान की आग
Shubham Pandey|Updated: Jun 19, 2025, 07:03 PM IST
Share

Blackout on Earth: इस सोलर फ्लेयर को X1.2 के रूरप में क्लासीफाईड किया गया है जो सबसे खतरनाक टाइप्स में से एक है जो शाम 6 बजे के आसपास सूर्य के पृथ्वी की ओर वाले भाग से फूटी. इसे लेकर NASA बताया कि 'एक्स क्लास' सबसे ताकतवर सौर ज्वालाएं होती हैं. इसमें 'X' उनकी शक्ति की जानकारी देते हैं और आगे दिया जाने वाला नंबर बताता है कि यह फ्लेयर कितना तेज है.

रेडियो ब्लैकआउट
इस Solar Flare से खतरनाक रेडिएशन, गर्मी और चुंबकीय एनर्जी निकली. ये सभी चीजें धरती पर हमारी टेक्नोलॉजी पर बुरा असर डाल सकती हैं और खराब भी कर सकती हैं. अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. तामिथा स्कोव ने बताया कि, इसका सबसे ज्यादा असर Western Hemisphere पर पड़ा. इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका के पश्चिमी तट, पूर्वी रूस, अलास्का, न्यूजीलैंड और एशिया-प्रशांत क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ सकता है. फ्लेयर्स के निकलते ही प्रशांत मगासागर के ऊपर रेडियो ब्लैकआउट हो गया. हवाई में स्थित हैम रेडियो ऑपरेटरों ने अचानक सिग्नल चले जाने की सूचना दी. अब नासा और दूसरी अंतरिक्ष एजेंसियां सनस्पॉट 4114 पर कड़ी नजर रख रही हैं. 

स्पेसवेदर डॉट कॉम 
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सनस्पॉट 4114 आने वाले दिनों में भी एक्टिव रह सकता है. सूरज पर डेल्टा श्रेणी का चुंबकीय क्षेत्र एक तरह से Magnetic Energy का प्रेशर कुकर होता है. अक्सर ये इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द एक और बड़ी और खतरनाक सौर ज्वाला आने वाली है. अधिकारियों के मुताबिक सौर ज्वाला के साथ कोरोनल मास इजेक्शन(CME) का एक बड़ा बादल भी निकला है जिसे धरती तक पहुंचने में 15 से 72 घंटे तक का समय लगता है. इससे बिजली ग्रिड में कुछ छोटे बदलाव आ सकते हैं और ऊंचे अक्षांशों पर Aurora दिख सकती है. 

सौर महातूफान
मई में वैज्ञानिकों ने खराब अंतरिक्ष मौसम की स्थिति का स्टडी किया था और कहा था कि अगर ऐसा कुछ होता है तो धरती का बचना बहुत ही मुश्किल होगा. इसके नतीजों से पता चलता है कि अमेरिका में बिजली ग्रिड फेल हो गए और हर जगह अंधेरा छा गया. एक सिमुलेशन में बड़े सौर महातूफान(Solar Superstorm)की भी कल्पना की गई थी जो इतना जबरदस्त था कि इंटरनेट को तबाह कर सकता था. वैज्ञानिकों सरकार से चाहते हैं कि सरकार योजना बनाए क्योंकि वो मानते हैं कि यह अमेरिका को अंतरिक्ष से आने वाली आपदा से बचाने के लिए जरूरी है. 

Read More
{}{}