trendingNow12685626
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

VIDEO: सुनीता का कैप्सूल समंदर में उतरा ही था, अचानक बिन बुलाए मेहमानों ने घेर लिया, देखें वीडियो

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सही सलामत वापस धरती पर लौट चुके हैं. समुद्र में उनके कैप्सूल के स्पलैशडाउन के दौरान आसपास की डॉल्फिन ने उनका स्वागत किया.  

VIDEO: सुनीता का कैप्सूल समंदर में उतरा ही था, अचानक बिन बुलाए मेहमानों ने घेर लिया, देखें वीडियो
Shruti Kaul |Updated: Mar 19, 2025, 06:51 AM IST
Share

Sunita Williams Return to Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीनों तक स्पेस में फंसे रहने बाद वापस धरती लौट चुके हैं. फ्लोरिडा के तट पर दोनों की सफल लैंडिंग हुई है. SpaceX का क्रू-9 दोनों को अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर आया.  

ये भी पढ़ें- Weather Update: कहीं पसीने छुड़ा रही गर्मी तो कहीं बर्फबारी बनी आफत, इन इलाकों में बारिश से बिगड़ेंगे हालात

धरती पर वौटे बुच और सुनीता 
NASA के अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 8 दिनों की यात्रा के लिए अंतरिक्ष गए थे, हालांकि तकनीकी खराब के कारण दोनों 9 महीनों तक अंतरिक्ष में ही फंसे रह गए. अब उनका कैप्सूल वापस धरती पर पहुंच चुका है. अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जब कैप्सूल पानी में उतरा तो उसके आस-पास काफी सारी डॉल्फिन देखने को मिली. मानो ये डॉल्फिन धरती में वापस लौटने पर सुनीता और बुच का स्वागत कर रही हों.  

डॉल्फिन ने किया स्वागत 
'NASA' ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर डॉल्फिन के बीच पानी में उतरे कैप्सूल का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैप्सूल पानी के बीच में है और उसके आसपास कुछ डॉल्फिन पानी में उछलते हुए दिख रही हैं. बता दें कि समुद्र से रिकवरी पोत के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से निकाला गया.  

ये भी पढ़ें- 7 फुट 9 इंच थी हाइट, दूर-दूर से देखने आते थे लोग, नहीं रहा पाकिस्तान का सबसे लंबा इंसान

कई घंटों की यात्रा कर पहुंचे पृथ्वी 
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए धरती पर वापस लौटे हैं. उन्होंने इस स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटे की यात्रा की. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार 19 मार्च 2025 की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास स्थित समुद्र में स्पलैशडाउन किया. 

Read More
{}{}