Sunita Williams Return to Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीनों तक स्पेस में फंसे रहने बाद वापस धरती लौट चुके हैं. फ्लोरिडा के तट पर दोनों की सफल लैंडिंग हुई है. SpaceX का क्रू-9 दोनों को अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर आया.
धरती पर वौटे बुच और सुनीता
NASA के अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 8 दिनों की यात्रा के लिए अंतरिक्ष गए थे, हालांकि तकनीकी खराब के कारण दोनों 9 महीनों तक अंतरिक्ष में ही फंसे रह गए. अब उनका कैप्सूल वापस धरती पर पहुंच चुका है. अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जब कैप्सूल पानी में उतरा तो उसके आस-पास काफी सारी डॉल्फिन देखने को मिली. मानो ये डॉल्फिन धरती में वापस लौटने पर सुनीता और बुच का स्वागत कर रही हों.
डॉल्फिन ने किया स्वागत
'NASA' ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर डॉल्फिन के बीच पानी में उतरे कैप्सूल का वीडियो शेयर किया है.
The unplanned welcome crew!
Crew-9 had some surprise visitors after splashing down this afternoon. pic.twitter.com/yuOxtTsSLV
— NASA's Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 18, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैप्सूल पानी के बीच में है और उसके आसपास कुछ डॉल्फिन पानी में उछलते हुए दिख रही हैं. बता दें कि समुद्र से रिकवरी पोत के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से निकाला गया.
ये भी पढ़ें- 7 फुट 9 इंच थी हाइट, दूर-दूर से देखने आते थे लोग, नहीं रहा पाकिस्तान का सबसे लंबा इंसान
कई घंटों की यात्रा कर पहुंचे पृथ्वी
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए धरती पर वापस लौटे हैं. उन्होंने इस स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटे की यात्रा की. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार 19 मार्च 2025 की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास स्थित समुद्र में स्पलैशडाउन किया.