यह तस्वीर देखकर शायद आपको लगे जैसे किसी ने बड़ी कैंडल जला दी हो. एक ऑस्ट्रियाई स्कीयर ने अपने पास यह असामान्य नजारा देखा. वीडियो वायरल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कैंडल क्या चीज है? हो सकता है कि कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठे कि कहीं ये एलियन तो नहीं? नहीं यह एलियन तो बिल्कुल भी नहीं है. यह हमारी धरती पर ही देखा जाने वाला एक दुर्लभ नजारा है. इसे 'सन कैंडल' कहा जाता है.
वायरल वीडियो 10 दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है. इसे Lenka Lanč ने पहली बार देखा और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. ऑस्ट्रिया में ब्रिक्सेंटल वैली में यह कई लोगों को दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो आया, तो कई लोग हैरान हो गए.
लेंका ने कहा, 'यह आकर्षक और गजब की चीज थी. मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा है'. उन्होंने कल्पना करते हुए कहा कि क्या हो अगर यह किसी दूसरे ब्रह्मांड का गेट हो? यह बिल्कुल आश्चर्यचकित करने वाला अनुभव था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे कैंडल की फ्लेम होती है उसी तरह का बड़ा शेप दिखाई देता है.
सन कैंडल क्या है?
सन कैंडल का दृश्य तब बनता है जब सूरज की रोशनी वायुमंडल में छोटे और सपाट बर्फ के क्रिस्टल के साथ इंटरैक्ट करती है. आमतौर पर बाल की तरह के दिखने वाले बादलों या बर्फ के कोहरे में. बर्फ की परत या महीन टुकड़ा एक छोटे मिरर की तरह काम करता है और एक ऑप्टिकल इलुजन पैदा होता है. यह अक्सर ज्यादा ऊंचाई जैसे हवाई जहाज या पर्वत चोटियों से दिखाई देता है.
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों न लिखा है कि यह जीवन में एक बार वाला अनुभव होता है.