किडनैपिंग अपराध है लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि बंदर किडनैपिंग कर रहे हैं. शायद आपको यकीन न हो. किसी को नहीं हो रहा था लेकिन जब कैमरे में कुछ चीजें रिकॉर्ड हुईं तो साइंटिस्ट भी बंदरों की हरकत से हैरान रह गए. वे अब यह समझने की कोशिश में लग गए कि केले खाने वाली इस प्रजाति का रवैया कैसे बदल गया?
पनामा के पास जिकारो द्वीप पर लगाए गए कैमरे में देखा गया कि एक मेल (नर) कैपुचिन बंदर (एक प्रजाति) अपनी पीठ पर दूसरी प्रजाति हाउलर मंकी के बच्चे को लादकर भागता जा रहा है. पहले तो सबको लगा कि हो सकता है कि बच्चा भी कैपुचिन ही हो लेकिन वीडियो के विश्लेषण से सभी हैरान थे. वह बेबी हाउलर था. कैपुचिन बंदरों का चेहरा सफेद होता है. उसे 'जोकर' भी कहा जाता है. कई क्लिप में दूसरे बंदर भी ऐसा करते दिखे. आगे वीडियो में लाइव किडनैपिंग देखिए.
Caught on camera: Capuchin monkeys kidnap baby howler monkeys. pic.twitter.com/8MDEUq4sKe
— The Associated Press (@AP) May 19, 2025
एक-दो महीने नहीं, पूरे 15 महीने के कैमरे फुटेज से जिकारो द्वीप पर रिसर्च की गई. यह छोटा सा द्वीप पनामा के तट से 55 किमी दूर है. इस रिसर्च में कई यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट के लोग शामिल थे. जांच दल ने पाया कि जोकर के साथ-साथ चार किशोर मेल (नर) कैपुचिन बंदरों ने जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच 11 हाउलर बच्चों को किडनैप किया था.
ना मारकर खाया और ना...
इस बात के भी सबूत नहीं मिले कि वे उन बंदर के बच्चों को मारकर खाए हों. न तो उनके साथ खेलते या ख्याल करते ही दिखे. इस स्टडी में कहा गया कि यह अलग तरह की संस्कृति आईलैंड पर देखी जा रही थी. Current Biology जर्नल में इस शोध को प्रकाशित किया गया है.
गोद भी नहीं लिया
हालांकि कई सवालों के जवाब अब भी मिलने बाकी हैं. जिकारो द्वीप पर हाउलर आबादी खतरे में है. हाउलर मां हर दो साल में एक बार ही बच्चे को जन्म देती है. तस्वीरें देखकर कई तरह से मतलब निकाले गए. एक थ्योरी यह सामने आई कि हो सकता है कि बंदर इन्हें एडॉप्ट कर रहे हों क्योंकि मंकी में यह देखा जाता है कि वे लावारिस बच्चे को गोद ले लेते हैं और उनकी देखभाल करते हैं लेकिन इस केस में केयरिंग वाला प्वाइंट गायब था. जोकर बिल्कुल भी हाउलर बच्चे की देखभाल नहीं कर रहा था. मां का दूध न मिलने से कुछ बच्चों की मौत भी हो गई.
फिर किडनैपिंग क्यों?
रिसर्चर फिलहाल मान रहे हैं कि हो सकता है कि जिकारो द्वीप के कैपुचिन बंदर बोर हो गए हों. उदासी या ऊबन से निकलने के लिए जीवन में कुछ रोमांचक करने के लिए उन्होंने किडनैपिंग की हो. निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए रिसर्च अब भी जारी है.