Hindi News >>tech-gadgets

Geyser Blast: बम की तरह फट सकता है गीजर! कहीं आपने तो नहीं कर दी अनजाने में यह गलती, तुरंत हो जाएं अलर्ट

Geyser Blast: ठंड के मौसम में पानी इतना ज्यादा ठंडा होता है कि लोग इस मौसम में नहाने से कतराते हैं. इसी मौसम को और इंसानों की जरुरत को देखते हुए कंपनियां लोगों के लिए वाटर हीटर या गीजर बनाती है.

Geyser Blast: बम की तरह फट सकता है गीजर! कहीं आपने तो नहीं कर दी अनजाने में यह गलती, तुरंत हो जाएं अलर्ट
Abhiranjan Kumar|Updated: Dec 10, 2024, 01:04 PM IST
Share

Geyser Blast: इन दिनों देश के कई हिस्सों में कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में स्नोफॉल की भी शुरुआत हो चुकी है. चूंकि, अभी ठंड की शुरूआत ही हुई तो ये कई हफ्तों तक चलेगी. ऐसे में सबसे इंसान को सबसे ज्यादा किसी चीज की दिक्कत होती है तो वो है पानी की.

ठंड के मौसम में पानी इतना ज्यादा ठंडा होता है कि लोग इस मौसम में नहाने से कतराते हैं. इसी मौसम को और इंसानों की जरुरत को देखते हुए कंपनियां लोगों के लिए वाटर हीटर या गीजर बनाती है. जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि वाटर हीटर. यानि कि पानी को गर्म करने वाली वस्तु. इससे ठंडे पानी को गर्म कर लिया जाता है जिसके बाद इसे इस्तेमाल में लाया जाता है.

किस तरह का वाटर हीटर खरीदें

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने घर में इस्तेमाल करने के लिए किस तरह का वाटर हीटर खरीदना चाहिए. इसके अलावा अक्सर देखा गया है कि पानी गर्म करने के दौरान गीजर बम के तरह फट जाता है या उसमें आग लग जाती है. तो ऐसे में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए किस तरह के गीजर का इस्तेमाल करें हम आपको बता रहे हैं.

आज जो भी टिप्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं उस टिप्स को हमारे साथ हैवल्स इंडिया के अधिकारी ने शेयर की है. तो हमारी कोशिश है कि इन टिप्स को पढ़कर आप गीजर या वाटर हीटर खरीदने जाएं. क्योंकि अगर ऐसा करते हैं तो न सिर्फ आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि आप बिजली बचाकर उसके बिल को भी बढ़ा सकते हैं.

गीजर में जरूर हो ये खास फीचर्स

हैवल्स इंडिया के अधिकारी के मुताबिक गीजर में कुछ खास सिक्योरिटी फीचर होने चाहिए जिससे कि आपका घर सुरक्षित रहे. जैसे अगर गीजर लीक होती है तो उस दौरान अपने आप बिजली की आपूर्ति बंद हो जाए. इसके अलावा अगर गीजर के प्लग में पानी चला जाए तो झटका न लगे. वहीं अगर आप वाटर हीटर खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि वो जिस मटेरियल से बना है वह अच्छी क्वालिटि का हो.

हमेशा वॉटर हीटर शॉक प्रूफ खरीदें. इसके अलावा वाटर हीटर या गीजर में प्रेशर कंट्रोल फीचर भी होना बहुत जरूरी होता है. यह फीचर होने से बिजली की एक्स्ट्रा प्रेशन को संभालते हैं और टैंक को फटने या आग लगने की समस्या को रोकता है.

न खरीदें छोटे साइज का गीजर

अक्सर देखा गया है कि लोग सस्ते के चक्कर में छोटे साइज का हीटर या गीजर खरीद लेते हैं. लेकिन इस तरह का हीटर या गीजर ज्यादा पानी गर्म नहीं कर पाता है. ऐसे में वाटर हीटर या गीजर खरीदते समय इस बात को जरूर याद रखें कि किस काम के लिए आप गीजर खरीद रहे हैं.

किचन के लिए कैसा गीजर खरीदें

क्योंकि अगर आप किचन के लिए गीजर खरीद रहे हैं तो आपको 1 लीटर, 3 लीटर या 6 लीटर का गीजर भी ठीक होगा. लेकिन, वहीं आप अगर बाथरूम के लिए गीजर का चुनाव करने गए हैं तो कम से कम 10 लीटर से लेकर 35 लीटर तक का गीजर खरीदें. क्योंकि ऐसे गीजर बाथरुम के लिए अच्छे माने जाते हैं.

रेटिंग जरूर देखें

अगर आप मार्केट पहुंचे हैं या ऑनलाइन तरीके से वॉटर हीटर खरीद रहे हैं या गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो उस प्रोडक्ट की स्टार रेटिंग पर जरूर ध्यान रखें. यह न सिर्फ आपका बिजली बचाएगा बल्कि इसके जरिए पैसे भी बचेंगे. रिसर्च के मुताबिक 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर करीब 25 प्रतिशत तक बिजली बचाते हैं. 

आफ्टर सेल्स सर्विस

गीजर खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस भी कंपनी का गीजर आप खरीद रहे हैं वह आपको सर्विस देगा या नहीं. क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग सस्ते के चक्कर में गीजर खरीद लेते हैं लेकिन सर्विस का ख्याल नहीं रखते हैं. ऐसी स्थिति में अगर गीजर खराब होता है तो आपको न सिर्फ पैसे का बल्कि समय का भी नुकसान हो सकता है.

{}{}