trendingNow12852267
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Washington Open: 45 साल की महान खिलाड़ी ने रचा इतिहास, आधी उम्र की प्लेयर को हराकर बनाया रिकॉर्ड

Venus Williams Washington Open: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने इतिहास रच दिया है. 45 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वॉशिंगटन ओपन के राउंड ऑफ 32 में पेटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

Washington Open: 45 साल की महान खिलाड़ी ने रचा इतिहास, आधी उम्र की प्लेयर को हराकर बनाया रिकॉर्ड
Rohit Raj|Updated: Jul 23, 2025, 05:43 PM IST
Share

Venus Williams Washington Open: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने इतिहास रच दिया है. 45 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वॉशिंगटन ओपन के राउंड ऑफ 32 में पेटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. अमेरिकी दिग्गज डब्ल्यूटीए टूर-लेवल मैच जीतने वाली अब तक की दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं. गौरतलब है कि स्टर्न्स विलियम्स से 22 साल छोटी हैं. वीनस ने स्टर्न्स के जन्म से पहले ही चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए थे.

मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरा स्थान

18 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मार्टिना नवरातिलोवा इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी हुई हैं. नवरातिलोवा ने 2004 में 45 साल और 242 दिन की उम्र में एक टूर-लेवल मैच जीता था. विलियम्स ने 45 साल और 34 दिन की उम्र में अपनी जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें: China Open: पीवी सिंधू ने मचाया धमाल, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सात्विक और चिराग भी चमके

एक साल बाद मिली जीत

यह जीत अगस्त 2023 में सिनसिनाटी मास्टर्स के बाद से वीनस की पहली सिंगल्स जीत थी. मार्च 2024 में मियामी ओपन के बाद गर्भाशय फाइब्रॉएड को हटाने के लिए सर्जरी के बाद से वह सिंगल्स खेल से बाहर थीं.

चोट से वापसी और मानसिक दृढ़ता

अपनी वापसी पर विलियम्स ने शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक और प्रभावशाली सर्विस से प्रभावित किया. मैच के बाद बोलते हुए अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने आत्म-संदेह से जूझते हुए भी प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत की थी. मैच के बाद विलियम्स ने कहा, ''हर हफ्ते जब मैं ट्रेनिंग कर रही थी तो मैं सोच रही थी कि मुझे नहीं पता कि मैं अभी भी काफी अच्छी हूं या नहीं. यहां तक कि पिछले हफ्ते भी सोच रही थी कि मुझे अभी बहुत सुधार करना है. यह सब एक दिमागी खेल है. मैं बस अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रही हूं, ताकि मुझे अच्छे स्वास्थ्य के साथ खेलने का अवसर मिल सके. मेरे लिए इसमें से बहुत कुछ वापस आने और स्वस्थ रहकर एक स्तर पर खेलने में सक्षम होना है.''

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर में आई सचिन की याद...इस दिग्गज को मिला अनूठा सम्मान, बैठते ही फैंस को याद आएगा नाम

युगल में भी शानदार वापसी

इससे पहले 21 जुलाई को विलियम्स ने 16 महीने के ब्रेक के बाद कोर्ट पर शानदार वापसी की थी. साथी अमेरिकी हेली बैपटिस्ट के साथ मिलकर उन्होंने महिला डबल्स के राउंड ऑफ 16 में यूजेनी बुशार्ड और क्लर्वी न्गोनोउ को 6-3, 6-1 से हराया था. विलियम्स को सिंगल्स में अब राउंड ऑफ 16 में एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा. वह पोलैंड की वर्तमान विश्व नंबर 24 और पांचवीं वरीयता प्राप्त मैग्डालेनासे भिड़ेंगी.

Read More
{}{}