trendingNow12728701
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे अरशद नदीम, पाकिस्तानी ने भारत आने से किया इनकार

Neeraj Chopra Classic Javelin Tournament: ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भारत आने से इनकार कर दिया. उन्हें भारत के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने नाम पर शुरु हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था.

नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे अरशद नदीम, पाकिस्तानी ने भारत आने से किया इनकार
Rohit Raj|Updated: Apr 23, 2025, 11:43 PM IST
Share

Neeraj Chopra Classic Javelin Tournament: ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भारत आने से इनकार कर दिया. उन्हें भारत के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने नाम पर शुरु हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था. नदीम ने भारत दौरे पर आने से उस समय मना किया है जब पूरा देश पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गुस्से में है. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की है.

अरशद ने बताई वजह

पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम ने बुधवार को बेंगलुरु में 24 मई को नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट में भाग लेने का न्योता ठुकरा दिया है. वह इस दौरान आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारियों में व्यस्त होंगे. नदीम ने कहा, ''एनसी क्लासिक प्रतियोगिता 24 मई को है जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये कोरिया रवाना हो जाऊंगा.'' उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये काफी मेहनत कर रहे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने लगाया स्पेशल 'तिहरा शतक', लसिथ मलिंगा के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

नीरज ने दिया था न्योता

चोपड़ा ने सोमवार को मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा था, ''मैंने अरशद को न्योता भेजा है और उसने कहा कि अपने कोच से बात करके वह जवाब देगा. अभी तक उसने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.'' नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर गोल्ड जीता था. नीरज चोपड़ा ने 89 . 45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था. पहली नीरज चोपड़ा जेवलिन टूर्नामेंट में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के थॉमस रोलेर जैसे सितारे भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का 'चौका', सनराइजर्स की हालत बद से बदतर, रोहित शर्मा ने जमकर कूटा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री से नीरज ने की है बात

27 वर्षीय नीरज ने कहा था, ‘‘इसलिए इस साल हमने प्रतियोगिता को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के हर पहलू का ध्यान रखने के लिए हमारे पास जेएसडब्ल्यू की टीम है. मुझे लगता है कि बेंगलुरु में शाम का मौसम इस टूर्नामेंट, खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए ‘परफेक्ट’ होगा. ''

Read More
{}{}