trendingNow12819783
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

6,6,6... थम नहीं रहा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान, इंग्लिश बॉलर को दिखाए तारे, ओवर में ठोके इतने छक्के

आईपीएल 2025 में अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब वह टीम इंडिया की जर्सी में धमाल मचा रहे हैं. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच हुए पहले यूथ वनडे मैच में वैभव ने एक इंग्लिश बॉलर की बखिया उधेड़ दी.

6,6,6... थम नहीं रहा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान, इंग्लिश बॉलर को दिखाए तारे, ओवर में ठोके इतने छक्के
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 29, 2025, 02:22 AM IST
Share

आईपीएल 2025 में अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब वह टीम इंडिया की जर्सी में धमाल मचा रहे हैं. दरअसल, भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने पहले यूथ वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इस मुकाबले को जीतने में वैभव सूर्यवंशी का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने 48 रनों की तूफानी पारी खेली. 50 ओवर का यह मैच भारत ने 24 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

वैभव ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में वैभव ने एक इंग्लिश बॉलर की बखिया उधेड़ दी. भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने महज 19 गेंदों पर 48 रन ठोककर इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 टीम को यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त शुरुआत दिलाई. इस साल की शुरुआत में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया. उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े और भारत ने 26 ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड दौरे की यह शुरुआत भारतीय युवाओं के लिए यादगार रही. इससे तीन दिन पहले उन्होंने लॉफबरो में यंग लायंस इनविटेशनल XI के खिलाफ एक अन्य 50 ओवर के मैच में 231 रन से जीत दर्ज की थी.

इस इंग्लिश गेंदबाज के पीछे पड़े वैभव

इस मैच में सूर्यवंशी केंद्र बिंदु रहे. उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. पारी के दौरान वैभव ने जैक होम के एक ओवर में तीन छक्के उड़ाए. जैक होम का पहला ओवर 21 रन का रहा, जिसमें वैभव ने पुल शॉट पर टॉप-एज के जरिए छक्का लगाया, फिर मिड ऑन के ऊपर और काउ कॉर्नर की दिशा में दो और छक्के जड़े. हालांकि, जैसे ही धीमे बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट गेंदबाजी पर आए सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. इसके बाद भारत ने तीन और विकेट गंवाए, लेकिन विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. 

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर 

इंग्लैंड की पूरी टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 174 रन पर सिमट गई. केवल रॉकी फ्लिंटॉफ (56) और आइजक मोहम्मद (42) ही 20 से अधिक रन बना सके. पिच पर हरियाली और बादलों की मौजूदगी के बावजूद भारत के स्पिनरों (मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान) ने ज्यादा असर डाला. दोनों ने मिलकर 5 विकेट लिए और सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा.

Read More
{}{}