trendingNow12614214
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कौन है गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अंकित चटर्जी? 15 साल की उम्र में रणजी डेब्यू, दिन-रात की मेहनत

Unique Cricket Record: हाल ही में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आए थे. इतनी कम उम्र में ही वैभव आईपीएल 2025 में करोड़पति साबित हुए. अब 15 साल के बल्लेबाज अंकित चटर्जी ने महफिल लूट ली है. उन्होंने सौरव गांगुली के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  

Ankit Chatterjee
Ankit Chatterjee
Kavya Yadav|Updated: Jan 23, 2025, 10:38 PM IST
Share

Unique Cricket Record: हाल ही में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आए थे. इतनी कम उम्र में ही वैभव आईपीएल 2025 में करोड़पति साबित हुए. अब 15 साल के बल्लेबाज अंकित चटर्जी ने महफिल लूट ली है. उन्होंने सौरव गांगुली के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के अपने पदार्पण मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला. 

सौरव गांगुली ने बनाया था रिकॉर्ड

अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू किया. गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था और रिकॉर्ड बना दिया था. यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी. बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है.

रात के 3 बजे ट्रेन से सफर

अंकित कोलकाता मैदान पहुंचने के लिए वह पिछले तीन साल से लगभग हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ रहे हैं. 4:25 बजे की बोंगांव-सियालदह लोकल ट्रेन से दो घंटे की यात्रा करते हैं. इसके बाद आधें घंटे पैदल चलकर कोलकाता के मैदान पहुंचते हैं. उनकी दिनचर्या रात के नौ या 10 बजे खत्म होती है. अंकित को मैच से दो दिन पहले अपने पदार्पण के बारे में पता चला जब स्थापित सलामी बल्लेबाज और भारत ए क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मुकाबले से बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें... अर्शदीप के सामने बड़ा चैलेंज, पाकिस्तानी बॉलर से छिड़ी 'जंग', पछाड़ने के लिए करना होगा चमत्कार

कवर ड्राइव के बारे में क्या बोले अंकित

अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने ‘सिग्नेचर शॉट’ (कवर ड्राइव) के बारे में कहा, 'यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई. मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया.'

Read More
{}{}