trendingNow12835503
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

2 ओवर में लगातार 2 हैट्रिक...गजब की बॉलिंग से इंग्लैंड में इस स्पिनर ने मचाया गदर, सदमे में बल्लेबाज

Unique Cricket Records: इंग्लिश क्रिकेट में भारतीय मूल के स्पिनर किशोर कुमार साधक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स के एक मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की. साधक ने यह कारनामा क्लोकचेस्टर क्रिकेट क्लब के खिलाफ किया.

2 ओवर में लगातार 2 हैट्रिक...गजब की बॉलिंग से इंग्लैंड में इस स्पिनर ने मचाया गदर, सदमे में बल्लेबाज
Rohit Raj|Updated: Jul 11, 2025, 01:25 PM IST
Share

Unique Cricket Records: इंग्लिश क्रिकेट में भारतीय मूल के स्पिनर किशोर कुमार साधक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स के एक मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की. साधक ने यह कारनामा क्लोकचेस्टर क्रिकेट क्लब के खिलाफ किया. इप्सविच के इस स्पिनर ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया. उन्होंने एक पारी में दो बार हैट्रिक पूरी की.

'मैं आसमान में उड़ रहा था'

इस पारी के दौरान साधक ने जसकरण सिंह को रन आउट भी किया. केस्ग्रेव की टीम 30 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई. छह विकेट लेने के बाद साधक ने बल्ले से भी शानदार काम किया.  वह 14 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. इप्सविच ने 21 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. 37 वर्षीय साधक ने बीबीसी एसेक्स से अपने छठे विकेट लेने के बाद अपनी भावनाओं के बारे में बताया. ''जब मैंने देखा कि सामने वाला खिलाड़ी बोल्ड हो गया, तो मैं आसमान में उड़ रहा था. यह अद्भुत था.''

ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W...5 गेंद पर 5 विकेट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस गेंदबाज के नाम प्रचंड रिकॉर्ड

जीत के बाद जश्न

जीत के बाद जश्न का माहौल था. साधक चर्चा के केंद्र में आ गए. उनके फोन लगातार बज रहे थे. उन्होंने आगे कहा, ''मैच के बाद मुझे ढेर सारे फोन आए. हम एक रेस्टोरेंट गए और हमने ड्रिंक और खाने का लुत्फ उठाया. हमने वहां लगभग ढाई घंटे बिताए. यह बहुत प्यारा पल था.'' इतिहास रचने के बावजूद साधक का मानना है कि उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, उन्हें अभी भी टीम शीट में पहले स्थान पर होने का यकीन नहीं है. उन्होंने कहा, ''बहुत सारे अन्य खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा खेलते हैं. इसलिए, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं टीम शीट पर पहला व्यक्ति हूं, लेकिन मैं प्राथमिकता वाली स्थिति में रहूंगा.''

 

 

ये भी पढ़ें: दो देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, 34 की उम्र में खत्म हुआ करियर, अब अचानक संन्यास की कर दी घोषणा

स्टार्क और मैथ्यूज के क्लब में शामिल

बीबीसी के अनुसार, एक ही मैच में एक गेंदबाज द्वारा दो हैट्रिक हासिल करने का कारनामा पहले भी हुआ है. 113 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो हैट्रिक ली थीं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2017 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड खेल में ऐसा किया था. हालांकि, दोनों ही मौकों पर हैट्रिक अलग-अलग पारियों में दर्ज की गई थीं.

Read More
{}{}