trendingNow12575711
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Sameer Rizvi: 5 दिन में 2 डबल सेंचुरी! आग उगल रहा 21 साल के भारतीय का बल्ला, बॉलर्स ने मांगी रहम की भीख

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की महाजंग जारी है. इस बीच एक 21 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया हुआ है. इस युवा ने सिर्फ 5 दिनों में दो दोहरे शतक ठोककर इतिहास रच दिया.

Sameer Rizvi: 5 दिन में 2 डबल सेंचुरी! आग उगल रहा 21 साल के भारतीय का बल्ला, बॉलर्स ने मांगी रहम की भीख
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 26, 2024, 05:14 PM IST
Share

Sameer Rizvi Creates History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की महाजंग जारी है. इस बीच एक 21 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया हुआ है. इस युवा ने सिर्फ 5 दिनों में दो दोहरे शतक ठोककर इतिहास रच दिया. यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए समीर रिजवी हैं, जिन्हें 95 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा. इस समय रिजवी का बल्ला आग उगल रहा है. वह गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो रहे हैं.

5 दिन में 2 दोहरे शतक

समीर रिजवी पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी (50 ओवर फॉर्मेट) में उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं. 21 दिसंबर 2024 को हुए त्रिपुरा के खिलाफ इस विस्फोटक बल्लेबाज ने प्रचंड फॉर्म दिखाते हुए 97 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़कर 201 रन की पारी खेली. इस पारी में 20 छक्के और 13 चौके भी रहे. इसके ठीक चार दिन बाद यानी 25 दिसंबर को समीर रिजवी ने फिर बल्ले से चौके-छक्कों का तूफान लाते हुए दोहरा शतक (202 रन* - 18 छक्के और 10 चौके) जड़ दिया. बस एक चीज बदली वो थी टीम. इस बार विदर्भ के गेंदबाजों को रिजवी ने आड़े हाथों लिया. इन दोनों ही मौकों पर रिजवी का विकेट किसी गेंदबाज को हासिल नहीं हुआ.

रच दिया इतिहास

समीर रिजवी ने टूर्नामेंट में दूसरी डबल सेंचुरी पूरी करने के साथ ही इतिहास रच दिया. वह पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह करिश्मा कोई भी करने में कामयाब नहीं हुआ. दोनों दोहरे शतकों के मौकों पर समीर रिजवी की टीम को बड़ी जीत मिली. त्रिपुरा के खिलाफ 152 रन से और विदर्भ के खिलाफ 8 विकेट से.

CSK ने बनाया करोड़पति लेकिन...

पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को करोड़पति (8.40 करोड़) बनाया, लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. 8 मैचों में रिजवी ने 51 ही रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद CSK ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा, लेकिन बोली सिर्फ 95 लाख तक ही गई. अब जिस फॉर्म में रिजवी हैं, उन्हें उम्मीद होगी आगामी आईपीएल सीजन में भी ऐसे ही धमाल मचाएं.

Read More
{}{}