trendingNow12541130
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

साउथ अफ्रीका- श्रीलंका मैच से पहले बवाल, फिक्सिंग के आरोप में 2 खिलाड़ी अरेस्ट, जानें पूरा मामला

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. 5 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेंगी. लेकिन इससे पहले बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. साउथ अफ्रीका के 2 पूर्व क्रिकेटर्स को पुलिस ने फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया.   

South Africa Cricket
South Africa Cricket
Kavya Yadav|Updated: Dec 03, 2024, 06:00 AM IST
Share

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. 5 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेंगी. लेकिन इससे पहले बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. साउथ अफ्रीका के 2 पूर्व क्रिकेटर्स को पुलिस ने फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. इस खबर ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट में खलबली मचा दी है. दोनों खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस ने इनपर एक्शन लिया था. 

क्या था मामला?

पुलिस की जानकारी के मुताबिक सोतसोबे और सोलेकिले पर साल 2015 में एक घरेलू टूर्नामेंट में फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे. जिसके चलते उन्हें पिछले महीने अरेस्ट किया गया था. दोनों पूर्व खिलाड़ियों पर शुक्रवार को स्पेशल अपराध अदालत में सुनवाई होगी. साउथ अफ्रीका के कानून के मुताबिक इन भ्रष्टाचार आरोपों पर 18 साल की सजा का प्रावधान है.ॉ

कैसा रहा करियर?

दोनों प्लेयर्स का इंटरनेशनल करियर व्यापक नहीं रहा. सोलेकिले ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे. साल 2016 में फिक्सिंग के चलते उनके खेल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं बात करें पूर्व तेज गेंदबाज सोतसोबे की तो उन्होंने 2009 से 2014 यानि 5 साल तक साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला. लेकिन 2017 में उनपर भी 8 साल का बैन लगा दिया गया था.

पहले टेस्ट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

इस खबर के बीच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है. पिछले मैच में श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा लग गया था. पूरी टीम महज 42 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी जबकि 5 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला था. पहले टेस्ट में अफ्रीका ने 233 रन से बड़ी जीत दर्ज की. अब दूसरा टेस्ट मेहमान टीम के लिए करो या मरो की स्थिति से कम नहीं होगा.

Read More
{}{}