trendingNow12656937
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

भारत का फ्यूचर कैप्टन है ये सुपरस्टार बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पोंटिंग का बड़ा दावा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा करते हुए एक युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान बताया है.

भारत का फ्यूचर कैप्टन है ये सुपरस्टार बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पोंटिंग का बड़ा दावा
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 22, 2025, 10:13 PM IST
Share

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा करते हुए एक युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान बताया है. अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले पोंटिंग को लगता है कि 25 साल के इस युवा बल्लेबाज में भारत की अगुवाई करने की क्षमता है. बता दें कि यह बल्लेबाज मौजूदा ICC इवेंट में टीम इंडिया का हिस्सा है और बल्ले से आग उगल रहा है.

पोंटिंग ने किया बड़ा दावा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेहद प्रेरक व्यक्ति करार दिया जो अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है. उन्होंने गिल को भारत का भविष्य का कप्तान भी बताया. भारत की वनडे टीम के उपकप्तान गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर भारत की 6 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इससे पहले हुई भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी गिल का बल्ला जमकर बोला था, जिससे भारत ने मेहमानों का क्लीन स्वीप कर दिया.

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में गिल को लेकर कहा, 'पिछले कुछ सालों में विशेष कर आईपीएल सीजन के दौरान हमें एक दूसरे से मिलने का मौका मिला. मुझे उनका व्यवहार पसंद है. वह बेहद प्रेरित व्यक्ति लगता है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व के मामले में भी सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है.' इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने गिल के व्यव्हार की भी जमकर तारीफ की. बता दें कि पोंटिंग पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने गिल को भारत के फ्यूचर कैप्टन बनने की बात कही है. कई भारतीय दिग्गज भी इस युवा क्रिकेटर में भारत का भावी कप्तान बता चुके हैं.

'3-4 सालों से बेजोड़ प्रदर्शन'

पोंटिंग ने कहा, 'वह बहुत अच्छा इंसान है. एक बेहद मृदुभाषी व्यक्ति. वह खेल में जो कुछ हासिल करना चाहता है उसको लेकर बेहद प्रेरित है.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वनडे फॉर्मेट गिल की बल्लेबाजी शैली के अनुरूप है और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, 'वह पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल लेवल का बेहतरीन खिलाड़ी है. वह टेस्ट क्रिकेट में वनडे की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाया है, लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में पिछले तीन-चार सालों में उसने बेजोड़ प्रदर्शन किया है.' 

Read More
{}{}