trendingNow12821283
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

340 रन और 36 चौके...799 मिनट तक इस खूंखार बल्लेबाज ने मचाया था गदर, टीम इंडिया के उड़ा दिए थे होश

Sanath Jayasuriya Triple Cnetury: क्रिकेट इतिहास में जब भी तेजी से रन बनाने की बात की जाती है तो वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यकुमार जैसे दिग्गजों का नाम लिया जाता है. इनसे अलग एक ऐसा खिलाड़ी था तो टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही स्टाइल से खेलता था. वह रनों का अंबार लगाने में माहिर था.

340 रन और 36 चौके...799 मिनट तक इस खूंखार बल्लेबाज ने मचाया था गदर, टीम इंडिया के उड़ा दिए थे होश
Rohit Raj|Updated: Jun 30, 2025, 02:07 PM IST
Share

Unique Cricket Record: वर्ल्ड क्रिकेट में आज टी20 की धूम है. इस खेल ने युवाओं में अपनी एक अलग जगह बना ली है. टी20 में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ हेनरिच क्लासेन और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी अलग जगह बना ली है. एक दौर था जब 6 रन प्रति ओवर बनाना बड़ी बात होती थी. वनडे में तो यह आम हो ही गया है, साथ ही साथ टेस्ट में भी अधिकांश मुकाबले में टीमें ऐसा करने की ओर बढ़ चुकी हैं. क्रिकेट इतिहास में जब भी तेजी से रन बनाने की बात की जाती है तो वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यकुमार जैसे दिग्गजों का नाम लिया जाता है. इनसे अलग एक ऐसा खिलाड़ी था तो टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही स्टाइल से खेलता था. वह रनों का अंबार लगाने में माहिर था.

56 साल के हुए जयसूर्या

हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई क्रिकेट के महान आइकन सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) की. विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भरने वाले जयसूर्या ने लंबे समय तक श्रीलंकाई क्रिकेट को ऊंचाइयों पर रखा. वह 30 जून 2025 को 56 साल के हो गए. उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक अविस्मरणीय पारी खेली थी. वह आज तक खेल प्रेमियों को याद है. 

जयसूर्या का जोरदार तिहरा शतक

खेल के महानतम ऑलराउंडरों में से एक जयसूर्या ने इस मैच में 340 रनों (Sanath Jayasuriya 340 Runs) की विशाल पारी खेली थी. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. महेला जयवर्धने के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों के साथ रिकॉर्ड दर्ज है.  जयसूर्या की इस प्रभावशाली पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 952 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह मैच अंततः ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

भारत के 3 शतकों पर भारी पड़े थे जयसूर्या

अपनी असाधारण क्षमता से सनथ जयसूर्या ने कई ऐसी पारियां खेली है. 6 अगस्त, 1997 को भारत को भी इसी तरह की बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा था. टॉस हारने के बाद श्रीलंका ने टेस्ट में पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू (111 रन), सचिन तेंदुलकर (143) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (126) के शतकों की बदौलत 8 विकेट पर 537 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का 'शापित' शतक...जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम

जयसूर्या की ऐतिहासिक पारी का विस्तार

इसके बाद जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया. सनथ जयसूर्या ने मर्वन अटापट्टू के साथ पारी की शुरुआत की. अपने शुरुआती साथी को जल्दी खोने के बाद इस ऑलराउंडर ने रोशन महानामा के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई. वह मैच के दूसरे 12 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद मुकाबले के तीसरे दिन भी लगातार बल्लेबाजी करते रहे और नाबाद 175 रन बनाए. वहीं रोशन महानामा 115 रन पर थे. चौथे दिन के अंत तक श्रीलंका ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 587 रन बना लिए थे. सनथ जयसूर्या पहले ही तिहरा शतक पूरा कर चुके थे, उन्होंने दिन का अंत 326 रनों के साथ किया जबकि रोशन महानामा ने दोहरा शतक बनाया.

ये भी पढ़ें: टूट गई 148 साल की परंपरा...इस टूर्नामेंट में हो गए 4 बड़े बदलाव, 610 करोड़ रुपये प्राइज मनी, स्ट्रॉबेरी के भी बढ़े भाव

340 रन बनाकर हुए आउट

मैच के पांचवें दिन जयसूर्या 340 रन (Sanath Jayasuriya Triple Cnetury) बनाकर आउट हुए. तब तक उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उन्होंने 578 गेंदों का सामना किया और 36 चौके लगाए. इसके अलावा जयसूर्या के बल्ले से 2 छक्के भी निकले थे. उन्होंने 799 मिनट तक बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. रोशन  महानामा ने 225 रन बनाए. अरविंद डी सिल्वा 126,  कप्तान अर्जुन राणातुंगा और महेला जयवर्धने 66 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने 952 रनों पर अपनी पारी घोषित की और इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Read More
{}{}