trendingNow12865236
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WCL Final में फिर चला डिविलियर्स का तूफान, अकेले हिला डाला पूरा पाकिस्तान, खिताबी जीत से गरजा मैदान

WCL Final: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में 41 साल के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने बल्ले से दुनियाभर में कोहराम मचा डाला. उन्होंने अकेले दम पर फाइनल मुकाबले में पूरा पाकिस्तान हिला दिया. साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 9 विकेट से खीताबी जीत दर्ज कर ली है.  

ab De Villiers (WCL Final)
ab De Villiers (WCL Final)
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 01:50 AM IST
Share

WCL Final: एबी डिविलियर्स, वो विस्फोटक बल्लेबाज जिसकी दहशत एक दौर में दुनिया के हर कोने में थी. लगभग 4 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से एबी डिविलियर्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन आज भी डिविलियर्स के अंदर क्रिकेट का करेंट वैसा ही है जैसा उन्होंने छोड़ा था. वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर संन्यास ही क्यों लिया. डिविलियर्स ने बैक-टू-बैक तूफानी शतक के बाद वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL Final) में बल्ले से दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. 

रनों के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बाद डिविलियर्स ने पाकिस्तान को भी अपने तूफान में उड़ा दिया है. डिविलियर्स के बल्ले से एक के बाद एक तूफानी पारियां देखने को मिली. फाइनल मुकाबला जीतना उनके लिए बाएं हाथ का खेल नजर आया. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बल्ले की नोक पर नचाया और टीम को 9 विकेट से खिताबी जीत दिला दी. 

429 रन...

एबी डिविलियर्स ने इस लीग में कुल 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 429 रन ठोक डाले हैं. इसमें से तीन शतक जबकि एक अर्धशतक शामिल है. इंडिया चैंपियंस के खिलाफ डिविलियर्स ने 61 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद 116 नाबाद से इंग्लैंड को धोया, ऑस्ट्रेलिया के सामने 123 रन आक्रामक अंदाज में ठोके. अब फाइनल में 120 रन की नाबाद पारी खेली टीम को खिताबी जीत दिला दी है. 

ये भी पढे़ं... IND vs ENG: 'लव अफेयर जारी है..' यशस्वी जायसवाल ने किसपर बरसाई फ्लाइंग किस? दिग्गज ने खोली पोल

एकतरफा मैच

पाकिस्तान ने शरजील खान की 76 रन की पारी की बदौलत जैसे-तैसे 195 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. लेकिन गेंदबाजी के दौरान जिसका डर था वही हुआ. डिविलियर्स के सामने पाकिस्तानी बॉलर्स बेजान हो गए. उन्होंने 120 रन महज 60 गेंदो में ठोक डाले. 90 रन डिविलियर्स ने महज चौकों-छक्कों से जमाए, उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के ठोके. 19 गेंद रहते अफ्रीकी टीम ने खिताबी जीत दर्ज की.

Read More
{}{}