trendingNow12711664
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

5 मैच, 273 रन...प्रचंड फॉर्म में गुजरात टाइटंस का खूंखार बल्लेबाज, बॉलर्स के लिए बना 'काल'

IPL 2025 Gujarat Titans: गुजरात टाइंटस के खतरनाक बल्लेबाज साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 23वें मैच में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश कर दी.

5 मैच, 273 रन...प्रचंड फॉर्म में गुजरात टाइटंस का खूंखार बल्लेबाज, बॉलर्स के लिए बना 'काल'
Rohit Raj|Updated: Apr 09, 2025, 10:16 PM IST
Share

IPL 2025 Gujarat Titans: गुजरात टाइंटस के खतरनाक बल्लेबाज साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 23वें मैच में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश कर दी. सुदर्शन ने 53 गेंद में 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. वह इस आईपीएल में प्रचंड फॉर्म में हैं और एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए काल बन गए.

सुदर्शन का इस सीजन में प्रदर्शन

सुदर्शन आईपीएल के इस सीजन में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. 5 मैचों में उन्होंने 273 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.60 का रहा है. उन्होंने 151.67 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. सुदर्शन ने 16 चौके और 9 छक्के मारे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे ज्यादा सिर्फ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बनाए हैं. निकोलस पूरन ने 5 गेंद पर 288 रन बनाए हैं.

पंजाब, मुंबई और राजस्थान के खिलाफ फिफ्टी

सुदर्शन ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 रन ठोके. तीसरे मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 49 रन बनाए. चौथे मैच में वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फेल रहे. वह सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद पांचवें मैच में अब राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 82 रन बना डाले.

ये भी पढ़ें: IPL vs PSL: 'आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखेंगे...', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, चौतरफा थू-थू

पहली 30 आईपीएल पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन

1338 - शॉन मार्श
1307 - साई सुदर्शन
1141 - क्रिस गेल
1096 - केन विलियम्सन
1082 - मैथ्यू हेडन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'साइड में आ, तेरे को मैं...', इस बॉलर पर भड़के थे विराट कोहली, स्लेजिंग का दिया था मुंहतोड़ जवाब

अहमदाबाद में सुदर्शन ही 'शेर'

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुदर्शन ने जमकर रन बनाए हैं. यह उनके लिए अब तक लकी ग्राउंड साबित हुआ है. सुदर्शन ने यहां पर अब तक 15 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 822 रन निकले हैं. सुदर्शन का औसत 58.71 और स्ट्राइक रेट 156.27 का रहा है. उन्होंने अहमदाबाद में एक शतक लगाया है. उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं.

Read More
{}{}