trendingNow12785266
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

18 साल का इंतजार और विराट की पहली ट्रॉफी...आरसीबी के आईपीएल जीतते ही बन जाएंगे ये 5 रिकॉर्ड

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है. आरसीबी और पंजाब 2008 से इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं उठा पाई है.

18 साल का इंतजार और विराट की पहली ट्रॉफी...आरसीबी के आईपीएल जीतते ही बन जाएंगे ये 5 रिकॉर्ड
Rohit Raj|Updated: Jun 03, 2025, 06:00 PM IST
Share

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है. आरसीबी और पंजाब 2008 से इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. पंजाब का 2014 के बाद यह दूसरा फाइनल है. वहीं आरसीबी चौथी बार खिताबी मुकाबले में खेल रही है. वह अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो कई बड़े रिकॉर्ड बनाएगी.

कोहली पर सबकी नजरें

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सातवें आसमान पर है. उन्होंने अपने इंटरनेशल करियर में लिमिटेड ओवर के टूर्नामेंट में सारे आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013, 2025 की जीत में टीम इंडिया के साथ थे. क्लब स्तर पर उन्हें अपने पहले खिताब का इंतजार है. अगर आरसीबी के साथ विराट फाइनल जीतते हैं तो ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स बन जाएंगे...

1. पहला IPL खिताब

आईपीएल 2025 में जीत का मतलब होगा कि आरसीबी पहली बार ट्रॉफी हासिल करेगी. टीम की लगातार प्लेऑफ में उपस्थिति होने के बावजूद खिताब न जीत पाने के इतिहास को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.

ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर प्रीति जिंटा...श्रेयस अय्यर-रिकी पोंटिंग के साथ जीत को यूं सेलिब्रेट, देखते ही देखते वीडियो वायरल

2. सबसे अधिक फाइनल हारने का रिकॉर्ड

आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में तीन आईपीएल फाइनल गंवाए हैं. अगर टीम 2025 में जीतती है तो यह अपना पहला खिताब जीतने से पहले सबसे अधिक फाइनल हारने का एक रिकॉर्ड होगा. आरसीबी के पास चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को पीछे छोड़ने का मौका होगा. इन दोनों टीमों ने पहला खिताब जीतने से पहले एक-एक फाइनल गंवाया था. 

3. पहले खिताब के लिए सबसे लंबा इंतजार

2025 में जीत हासिल करके आरसीबी को अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में 18 सीजन (2008 से 2025 तक) लगेंगे. यह किसी भी टीम के लिए सबसे लंबा इंतजार होगा.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: क्या अहमदाबाद में टॉस जीतते ही IPL ट्रॉफी हो जाएगी पक्की? फैंस को हैरान कर देंगे ये आंकड़े

4. जीतने से पहले सबसे अधिक प्लेऑफ प्रदर्शन

आरसीबी ने 2025 में संभावित जीत से पहले 11 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. यह खिताब हासिल करने से पहले सबसे अधिक प्लेऑफ चरणों तक पहुंचने का रिकॉर्ड बना सकता है.

5. विराट कोहली का पहला आईपीएल खिताब

टीम रिकॉर्ड से हटकर एक खास उपलब्धि विराट कोहली भी हासिल करेंगे. वह 18 सीजन तक आरसीबी के साथ रहने के बाद पहली बार चैंपियन बन सकते हैं. यह उनके शानदार करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ेगा.

Read More
{}{}