Bowlers who conceded most sixes in IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 38 मुकाबले हो चुके हैं. बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से तबाही मचाई है तो गेंदबाजों ने घातक बॉलिंग से गिल्लियां उड़ाई हैं. गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 14 विकेट झटके हैं. उनके अलावा कुलदीप यादव, नूर अहमद और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों ने भी कमाल की बॉलिंग की है. वहीं, कुछ ऐसे बॉलर्स भी हैं जो काफी महंगे साबित हुए हैं. उनकी गेंदों को बल्लेबाजों ने सीमा के पार पहुंचाया है. हम आपको यहां ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं.
1. राशिद खान
इस लिस्ट में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान हैं. एक समय था जब राशिद की गेंदों पर चौका मारना ही मुश्किल होता था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बल्लेबाजों के निशाने पर हैं. इस आईपीएल में राशिद ने सात मैच में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 9.73 का रहा है. राशिद की गेंद पर 17 छक्के लगे हैं. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज हैं.
2. खलील अहमद
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले खलील अहमद ने भी 17 छक्के खाए हैं. हालांकि, उन्होंने राशिद से एक मैच ज्यादा खेले हैं. खलील ने 8 मैच में 9.20 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके हैं. वह नूर अहमद के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी गेंदों पर 17 छक्के लगे हैं.
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगा सिक्स तो आरजे महवश ने दिया अजीब रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
3. मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस बार शामिल होने वाले मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 15 छक्के खाए हैं. शमी को सनराइजर्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने सात मैच में 5 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 10.87 का रहा है.
4. पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी यह सीजन गेंद से ठीक नहीं रहा है. वह शमी की तरह काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 10.21 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं. उन्होंने सात मैचों में सात विकेट लिए हैं और उनकी गेंदों पर 14 छक्के लगे हैं.
ये भी पढ़ें: जानबूझकर मैच हारते थे पाकिस्तानी, चल रहा था फिक्सिंग का घोटाला, दिग्गज कप्तान करेगा खुलासा
5. शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुख्य तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अब तक 13 छक्के खाए हैं. उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. वह लखनऊ के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.