IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं और लगभग टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिके तीन भारतीय खिलाड़ियों ने सीजन में अब तक अपने शर्मनाक प्रदर्शन से टीम का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फ्रेंचाइजियों ने इन पर भरोसा जताते हुए मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने फैंस और मैनेजमेंट को निराश करने के अलावा अब तक कुछ नहीं किया है. इन तीनों खिलाड़ियों पर लगी बोली की रकम जोड़ी जाए तो कुल 62 करोड़ रुपये बैठते हैं.
सबसे महंगे स्टार का फ्लॉप शो
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा. टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. पंत ने 9 मैच की 8 पारियों में 106 रन बनाए. इस सीजन पंत के बल्ले से एकमात्र हाफ सेंचुरी आई. वह अब तक टूर्नामेंट में 8 चौके और पांच छक्के ही लगा पाए हैं.
KKR के मैच विनर का भी हाल-बेहाल
आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर खिसक चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही है. अय्यर को जिस भरोसे के साथ टीम मैनेजमेंट ने 23.75 करोड़ में खरीदा. अय्यर उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. अय्यर ने 8 मैच की 8 पारियों में कुल 135 रन बनाए. अय्यर के बल्ले से एक मात्र स्कोर 60 रन का आया. वह कई अहम मैचों में टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए.
पहले मैच में सुपरहिट, फिर फुस्स
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद खामोश हो गया है. पूर्व मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाते हुए 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा. लेकिन, ईशान अपनी बल्लेबाजी से लगातार अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश ही कर रहे हैं. ईशान ने 7 मैच की 7 पारियों में 138 रन बनाए. अगर पहले मैच का पारी को इससे अलग कर दिया जाए तो किशन के बल्ले से छह मैचों में सिर्फ 32 रन ही निकले. ईशान किशन की खराब फॉर्म के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को भी नुकसान हो रहा है. हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.