trendingNow12816856
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

8 मैच और 90000 टिकट...विराट-रोहित का क्रेज, 4 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड 'हाउसफुल'

India vs Australia ODI-T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को इस साल एक और विदेश दौरा करना होगा. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज होगी.  

8 मैच और 90000 टिकट...विराट-रोहित का क्रेज, 4 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड 'हाउसफुल'
Rohit Raj|Updated: Jun 26, 2025, 01:00 PM IST
Share

India vs Australia ODI-T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को इस साल एक और विदेश दौरा करना होगा. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज होगी. इसके लिए भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सीरीज से 4 महीने पहले ही 8 मैचों के लिए 90 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए हैं. टिकट बिक्री शुरू होने के 2 हफ्ते के अंदर ही ऐसा हो गया.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का क्रेज

टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में खेल सकते हैं. रोहित अभी भी वनडे में कप्तान हैं. उनके स्वागत के लिए पूरा ऑस्ट्रेलिया तैयार है और इस कारण टिकटों की काफी ज्यादा मारामारी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होने वाले वनडे और मनुका ओवल (कैनबरा) में होने वाले टी20 मैच के लिए टिकट चार महीने पहले ही समाप्त हो गए. वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) और ब्रिस्बेन में होने वाले टी20 मैच के टिकट की भी मांग काफी ज्यादा रही. 

फैन क्लबों ने भी खरीदे काफी टिकट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, अब तक बेचे गए 16% से अधिक टिकट भारतीय फैन क्लबों द्वारा खरीदे गए हैं. भारत आर्मी सबसे सक्रिय फैन क्लबों में से एक रहा है. उसने 2,400 से अधिक टिकट खरीदे हैं. फैन्स इंडिया क्लब ने 1,400 से अधिक टिकट खरीदे हैं. इनके अलावा एक फैन अमित गोयल ने गाबा टी20 मैच के लिए 880 टिकट खरीदे हैं. वह एक ही मैच के लिए सबसे अधिक व्यक्तिगत खरीदार बन गए हैं. वहीं, इंडियन कम्युनिटी ऑफ गोल्ड कोस्ट और पक्का लोकल ने क्रमशः गोल्ड कोस्ट और MCG T20 के लिए 500 से अधिक टिकट खरीदे हैं.

ये भी पढ़ें: 19 टेस्ट में 80 विकेट...वेस्टइंडीज में आया खौफनाक गेंदबाज, पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया को रुलाया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक इवेंट्स एंड ऑपरेशंस जोएल मॉरिसन ने कहा, ''सीरीज से चार महीने पहले सिडनी वनडे और कैनबरा टी20 के लिए हमारे सार्वजनिक टिकट आवंटन का समाप्त होना, क्रिकेट प्रशंसकों के बीच आगामी सीजन के प्रति जबरदस्त रुचि का एक प्रमाण है. पिछले गर्मियों में रिकॉर्ड-तोड़ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद भारतीय प्रवासियों के बीच निरंतर मजबूत जुड़ाव देखकर हम रोमांचित हैं. ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय प्रशंसकों की अनुमानित भारी भीड़ का मतलब है कि हमारे पास प्रत्येक मैच में फिर से एक शानदार माहौल होगा.''

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बीच अचानक हॉस्पिटल पहुंच गए भारतीय कप्तान, करवानी पड़ी सर्जरी, दिया हेल्थ अपडेट

मैचों का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पुरुष वनडे सीरीज

रविवार, 19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
गुरुवार, 23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
शनिवार, 25 अक्टूबर: SCG, सिडनी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पुरुष टी20 सीरीज

बुधवार, 29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
शुक्रवार, 31 अक्टूबर: MCG, मेलबर्न
रविवार, 2 नवंबर: बेलेरिव ओवल, होबार्ट
गुरुवार, 6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
शनिवार, 8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20  सीरीज

रविवार, 15 फरवरी: SCG, सिडनी
गुरुवार, 19 फरवरी: मनुका ओवल, कैनबरा
शनिवार, 21 फरवरी: एडिलेड ओवल, एडिलेड

महिला वनडे सीरीज

मंगलवार, 24 फरवरी: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन
शुक्रवार, 27 फरवरी: बेलेरिव ओवल, होबार्ट
रविवार, 1 मार्च: सिटीपावर सेंटर, मेलबर्न

महिला टेस्ट बनाम भारत

6-9 मार्च: वाका ग्राउंड, पर्थ.

Read More
{}{}