trendingNow12781340
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: ...तो इंग्लैंड में इतिहास रचकर वतन लौटेगी टीम इंडिया! कोहली के 'यार' ने जताया भरोसा

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और विराट कोहली के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली भारत की युवा टेस्ट टीम में इंग्लैंड में कमाल करने का दम है.  उन्होंने कहा कि अगर वह आत्मविश्वास से खेलें तो वे इंग्लैंड में कुछ खास कर सकते हैं.

IND vs ENG: ...तो इंग्लैंड में इतिहास रचकर वतन लौटेगी टीम इंडिया! कोहली के 'यार' ने जताया भरोसा
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 01, 2025, 12:05 AM IST
Share

IND vs ENG: भारत इसी महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगा, जब शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून को पहला मैच खेलने उतरेगी. 5 मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा कठिन रहने वाला है. हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और विराट कोहली के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली भारत की युवा टेस्ट टीम में इंग्लैंड में कमाल करने का दम है.  उन्होंने कहा कि अगर वह आत्मविश्वास से खेलें तो वे इंग्लैंड में कुछ खास कर सकते हैं.

कमाल कर सकती है युवा टीम इंडिया

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डिविलियर्स ने आगामी 5 मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड में भारत की युवा टीम की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इस युवा टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, 'उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) इंग्लैंड में जिम्मेदारी लेनी होगी. यह एक कठिन परीक्षा होगी, लेकिन उनके पास दुनिया की सारी प्रतिभा है और अगर वे विश्वास रखें, तो शायद वे कुछ विशेष हासिल कर सकते हैं.'

गिल को जिम्मेदारी लेनी होगी

41 साल के इस दिग्गज का कहना है कि कप्तान गिल समेत सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी. डिविलियर्स बोले, 'हां, अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी आगे आएं... शुभमन गिल जिम्मेदारी लें. टीम में काफी प्रतिभा है और इसका श्रेय काफी हद तक आईपीएल को जाता है. यह वास्तव में कुछ युवाओं को बहुत कम उम्र में ही बेहतरीन प्रदर्शन का मौका दे रहा है.'

20 जून से शुरू होगी सीरीज

भारत 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलेगा. पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का समापन लंदन के केनिंग्टन ओवल में मैच के साथ होगा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले मेहमान टीम 13 जून से 16 जून तक बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव.

Read More
{}{}