trendingNow12855095
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सचिन-सहवाग नहीं...एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 2 भारतीयों को किया सेलेक्ट

Worlds Best Playing XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है. उन्होंने इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम का खुलासा किया. डिविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर कुछ ऐसे फैसले किए हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

सचिन-सहवाग नहीं...एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 2 भारतीयों को किया सेलेक्ट
Rohit Raj|Updated: Jul 25, 2025, 06:00 PM IST
Share

Worlds Best Playing XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है. उन्होंने इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम का खुलासा किया. डिविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर कुछ ऐसे फैसले किए हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. क्रिकेट जगत में '360 डिग्री' के नाम से मशहूर इस खूंखार बल्लेबाज ने भारत के सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को नहीं चुना है. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा समय के घातक बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी बाहर रखा है.

डिविलियर्स की वर्ल्ड इलेवन में कौन?

डिविलियर्स ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी को चुना है. डिविलियर्स ने महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व कप्तान विराट कोहली को सेलेक्ट किया है. यह बात गौर करने लायक है कि सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं. वहीं, सहवाग के नाम टेस्ट में 2 तिहरे शतक हैं.

ये भी पढ़ें: 7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट...50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं

गेंदबाजों में चौंकाने वाले नाम

अपनी 'लीजेंड्स वर्ल्ड XI' में, एबी डिविलियर्स ने अपने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के साथ ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना और नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग का नाम लिया.कोहली को नंबर 4 पर, स्टीव स्मिथ को 5 पर, केन विलियमसन को 6 पर और एमएस धोनी को 7 पर शामिल किया गया. एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड इलेवन में शामिल चार गेंदबाज मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न हैं.

डिविलियर्स ने क्या कहा?

शेफाली बग्गा द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, ''ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ,  केन विलियमसन, एमएस धोनी. चार गेंदबाज मैं कहूंगा, मैं थोड़ी गति के साथ मिचेल जॉनसन से शुरू करूंगा. मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न. ग्लेन मैक्ग्रा 12वें खिलाड़ी होंगे.''

एबी डिविलियर्स की लीजेंड्स वर्ल्ड XI

बल्लेबाज: ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी (भारत), मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) और 12वें खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).

ये भी पढ़ें: अपनी बॉलिंग से खुश नहीं...डेब्यू मैच में हुई पिटाई, टीम इंडिया के नए बॉलर ने किया ये वादा

FAQ:

1. एबी डिविलियर्स कब से कब तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलें?
उत्तर-
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 2004 से 2018 तक खेले थे. उन्होंने पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2004 और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में खेला था. पहला वनडे 2005 में इंग्लैंड और आखिरी वनडे 2018 में भारत के खिलाफ खेला था. टी20 में डिविलियर्स का पहला मैच 2006 में ऑस्ट्रेलिया और आखिरी मैच 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ था.

2. एबी डिविलियर्स का टेस्ट क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है?
उत्तर-
एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच खेलें और 8765 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 50.66 का रहा. डिविलियर्स ने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए. 278* रन उनका उच्चतम स्कोर है.

3. टी20 और वनडे में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड कैसा है?
उत्तर-
डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए 9577 रन बनाए. इस दौरान 53.50 का औसत रहा और उनके बल्ले से 25 शतकों के साथ-साथ 53 अर्धशतक भी निकले हैं. टी20 में डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1672 रन बनाए. उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए.

Read More
{}{}