trendingNow12854218
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

51 गेंद पर 116 रन... 15 चौके और 7 छक्के, खूंखार बल्लेबाज ने क्विंटल के भाव से कूटे रन, बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां

एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 51 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली. 41 साल के एबी डिविलियर्स ने 227.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 7 छक्के जमाए. एबी डिविलियर्स की इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से हरा दिया.

51 गेंद पर 116 रन... 15 चौके और 7 छक्के, खूंखार बल्लेबाज ने क्विंटल के भाव से कूटे रन, बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां
Tarun Verma |Updated: Jul 25, 2025, 08:08 AM IST
Share

दक्षिण अफ्रीका के खूंखार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 41 साल की उम्र में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा रहे हैं. इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ गुरुवार को लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का तूफान देखने को मिला है. एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

खूंखार बल्लेबाज ने क्विंटल के भाव से कूटे रन

एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 51 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली. 41 साल के एबी डिविलियर्स ने 227.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 7 छक्के जमाए. एबी डिविलियर्स की इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. एबी डिविलियर्स ने इससे पहले इंडिया चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को खेले गए मैच में 30 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली थी. एबी डिविलियर्स ने इस दौरान 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए.

दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं एबी डिविलियर्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ तूफानी बैटिंग कर अपने पुराने दिनों की याद दिला दी. एबी डिविलियर्स ने यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में एक कहा जाता है. इंग्लैंड चैंपियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 153 रन बनाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से हाशिम अमला 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, एबी डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली. एबी डिविलियर्स ने अपना शतक केवल 41 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था. एबी डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है. एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. टी20 इंटरनेशनल में एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1672 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.12 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में एबी डिविलियर्स के नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं और नाबाद 79 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

Read More
{}{}