Adam Gilchrist Best Playing-11 of IPL History: आईपीएल इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन जब इन्हीं सितारों में से किसी को नजरअंदाज किया जाता है, तो चर्चा होना स्वाभाविक है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग-11 का चयन किया है. हालांकि, उन्होंने कई बड़े नामों को टीम में शामिल किया, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं दी. आइए जानते हैं गिलक्रिस्ट ने अपनी प्लेइंग-11 में किन दिग्गजों को जगह दी.
इन दो विस्फोटक बल्लेबाजों को बनाया ओपनर
गिलक्रिस्ट की इस टीम में कई दिग्गज शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. ओपनिंग के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को चुना है. दोनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है और वे अपनी टीमों को खिताब जिताने में भी सफल रहे हैं.
मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज
मिडिल ऑर्डर में उन्होंने सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और एमएस धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शामिल किया. सूर्यकुमार यादव को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और किसी भी स्थिति में मैच पलटने की क्षमता के लिए जाना जाता है. सुरेश रैना, जिन्हें 'मिस्टर आईपीएल' कहा जाता है. वह काफी समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के प्रमुख आधार रहे. वहीं, दिग्गज एमएस धोनी को गिलक्रिस्ट ने अपनी इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना.
तूफानी खिलाड़ियों को बनाया ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में गिलक्रिस्ट ने वेस्टइंडीज के दो तूफानी खिलाड़ियों - कीरोन पोलार्ड,, रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को जगह दी है. ये तीनों खिलाड़ी न सिर्फ गेंद से उपयोगी साबित हुए हैं, बल्कि बल्लेबाजी में भी कई मौकों पर टीम को अकेले दम पर जीत दिला चुके हैं. जडेजा ने चेन्नई की टीम को 2023 आईपीएल के फाइनल में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खिताबी जीत दिलाई थी.
बॉलिंग में इन्हें दी जगह
बॉलिंग में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. मलिंगा अपने खेल के दिनों में आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार रहे, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को कई मुकाबलों में अकेले दम पर जीत दिलाईं. बुमराह और भुवनेश्वर अभी भी अपनी आईपीएल टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं.
विराट को क्यों किया बाहर?
इस पूरी टीम से विराट कोहली का बाहर रहना सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला रहा. कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 2016 में एक सीजन में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे. बता दें कि विराट कोहली का इस प्लेइंग-11 में इसलिए नाम नहीं है, क्योंकि गिलक्रिस्ट ने आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ियों में से यह प्लेइंग-11 बनाई है. इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट इस लीग इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8000 से ज्यादा आईपीएल रन हैं.
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल-टाइम आईपीएल-11 (ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी)
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी. (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार.