trendingNow12552088
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान का बड़ा फैसला, कोच को दे दिया न्यू ईयर का तोहफा

Afghanistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होगा. इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान का बड़ा फैसला, कोच को दे दिया न्यू ईयर का तोहफा
Rohit Raj|Updated: Dec 10, 2024, 01:50 PM IST
Share

Afghanistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होगा. इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. उसने सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया है. आईसीसी जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा. उससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

अफगानिस्तान का बड़ा ऐलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इस तरह से वह 2025 में भी अपनी इस भूमिका को निभाएंगे. यह घोषणा अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ महीने पहले की गई है. अफगानिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. इंग्लैंड के 43 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने जुलाई 2022 में अफगानिस्तान के मुख्य कोच का पद संभालाा था.

अफगानिस्तान क्रिकेट ने क्या कहा?

ट्रॉट के मार्गदर्शन में टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली प्रगति की है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ''अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ट्रॉट को अफगानिस्तान की टीम के साथ अगले साल के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता है. वह अफगानिस्तान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.'' 

ये भी पढ़ें: खतरे में रोहित शर्मा की कप्तानी? जसप्रीत बुमराह को लेकर घिरे हिटमैन, पूर्व ओपनर ने उठाए सवाल

ट्रॉट की कोचिंग में अफगानिस्तान का प्रदर्शन

ट्रॉट की नियुक्ति के बाद से अफगानिस्तान ने 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से 14 में उसने जीत हासिल की है. इस दौरान अफगानिस्तान ने जो 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले उनमें से 20 में उसे जीत मिली. अफगानिस्तान की टीम अभी जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है जहां वह तीन टी20, तीन वनडे और जो टेस्ट मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें: विनोद कांबली को कितनी पेंशन देती है BCCI? सचिन तेंदुलकर से 20 हजार कम

जिम्बाब्वे में सिर्फ वनडे सीरीज में देंगे कोचिंग

ट्रॉट वनडे सीरीज के लिए ही अपनी सेवाएं दे पाएंगे. वह व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बयान में कहा गया है कि ट्रॉट की अनुपस्थिति में हामिद हसन मुख्य कोच और नवरोज मंगल सहायक मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे.

Read More
{}{}