trendingNow12284429
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में राशिद खान का करिश्मा, तोड़ा 17 साल पुराना धांसू रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में राशिद खान की टीम ने उलटफेर हुए कीवियों को 84 रन से धूल छटा दी. इस मुकाबले में राशिद खान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि करते हुए 17 साल पुराना टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी तोड़ा.

T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में राशिद खान का करिश्मा, तोड़ा 17 साल पुराना धांसू रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 08, 2024, 03:47 PM IST
Share

Rashid Khan vs New Zealand : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में राशिद खान की टीम ने उलटफेर हुए कीवियों को 84 रन से धूल छटा दी. इस मुकाबले में राशिद खान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि करते हुए 17 साल पुराना टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी तोड़ा. राशिद ने इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और उनकी कमर तोड़ दी. 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 17 रन दिए. राशिद ने केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के बड़े विकेट लिए.

राशिद ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी के नाम था, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट झटके थे. लेकिन राशिद खान ने विटोरी को पीछे छोड़ते हुए बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच में बेस्ट बॉलिंग स्पेल (4/17) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तीसरे नंबर पर ओमान के जीशान मकसूद हैं. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट झटके थे. इस सीजन में वह ओमान की कमान संभाल रहे थे.

T20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान टॉप-3 बेस्ट बॉलिंग स्पेल

4/17 - राशिद खान बनाम न्यूजीलैंड, 2024 
4/20 - डेनियल विटोरी बनाम भारत, 2007
4/20 - जीशान मकसूद बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021 

शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान से मिले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 75 रन पर ही ढेर हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने खुद को शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल कर लिया. दरअसल, बतौर फूल मेंबर टीम न्यूजीलैंड ने अपने नाम टी20 वर्ल्ड कप में पांचवां सबसे छोटा टोटल दर्ज कर लिया है. 

T20 वर्ल्ड कप में फूल मेंबर टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर

55 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
60 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाँव, 2014
70 - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016
72 - बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
75 - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस, 2024*

Read More
{}{}