India Position on Updated WTC 2025-27 Points Table: लंदन के ओवल में खेले पांचवे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की पॉइंट टेबल सिस्टम में बड़ा उलटफेर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी भी टॉप पर बना हुआ है. वहीं पांचवे टेस्ट में हार के साथ ही इंग्लैंड रैंकिंग टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया है, जबकि भारत अंक तालिका में ऊपर चढ़ा है. इस सीरीज के आखिरी मैच में जीत से टीम इंडिया फायदे में रही है और वह रैंकिंग टेबल में ऊपर चढ़ गई है.
टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 की रैंकिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. उसने इस साल अब तक खेले गए अपने सभी तीनों मैच जीत लिए है. जिससे उसके 36 अंक हो गए हैं. इस प्रकार का जीत का पर्सेंटेज 100% प्रतिशत बना हुआ है, जो उसके टेस्ट क्रिकेट में दबदबे को भी बता रहा है.
दूसरे स्थान पर जमा हुआ है श्रीलंका
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका पहुंच गया है. उसने इस साल खेले गए अपने 2 टेस्ट मैच में से एक में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है. उसकी जीत का अंक प्रतिशत 66.67% हो गया है.
ओवल में जीत से भारत को हुआ फायदा
ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर जीत भारत के लिए फायदे का सौदा बनकर आई है. इस जीत से टीम इंडिया को 12 अंक मिले हैं, जिससे उसके अब तक 28 पॉइंट हो गए हैं और अंक प्रतिशत बढ़कर 46.67% हो गया है. वह WTC 2025-27 की टेबल लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया इंग्लैंड
जबकि ओवल में हार का इंग्लैंड की रैंकिंग पर खराब असर पड़ा है. इस हार के बाद उसके पॉइंट घटकर 26 रह गए हैं. वहीं अंक प्रतिशत 43.33% रह गया है. वह तीसरे स्थान से खिसककर चौथी पोजिशन खिसक गया है.
तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर वेस्ट इंडीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के पॉइंट टेबल में वेस्ट इंडीज छठे स्थान पर है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज 3-0 से हार गया था, जिसकी वजह से उसके शून्य अंक है. वह इस अंक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है.
इन देशों ने नहीं खेला एक भी मैच
WTC 2025-27 के इस सीजन में न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. लिहाजा उन्हें तालिका में कोई स्थान नहीं दिया गया है.