trendingNow12648358
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मुंबई इंडियंस से अल्लाह गजनफर OUT, हार्दिक पांड्या की टीम में इस खूंखार गेंदबाज की हुई एंट्री

IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उनके स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को साइन किया है.

मुंबई इंडियंस से अल्लाह गजनफर OUT, हार्दिक पांड्या की टीम में इस खूंखार गेंदबाज की हुई एंट्री
Rohit Raj|Updated: Feb 16, 2025, 01:36 PM IST
Share

IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उनके स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को साइन किया है. मुजीब ने आईपीएल 2018 सीज़न में अपनी शुरुआत की थी जब उन्हें पंजाब किंग्स ने नीलामी के दौरान खरीदा था. पिछले साल उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना था लेकिन चोट के कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. संयोग से 2018 में उन्हें केकेआर टीम में गजनफर ने रिप्लेस किया था. अब गजनफर को मुजीब ने रिप्लेस किया है.

मुंबई ने गजनफर के लिए खोला था खजाना

18 वर्षीय गजनफर के लिए मेगा ऑक्शन में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जमकर बोली लगाई थी.  अंत में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये की कीमत में उन्हें खरीद लिया था. युवा स्पिनर को जिम्बाब्वे के दौरे पर चोट लग गई. इस कारण वह पहले चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए और फिर आईपीएल 2025 से भी उन्हें हटना पड़ा. आईपीएल द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी किया गया है. इसमें लिखा है, ''मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अल्लाह गजनफर के स्थान पर मुजीब उर रहमान को चुना.''

 

 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होगा दिग्गजों का करियर! ये 10 सुपरस्टार ले सकते हैं संन्यास

मुजीब को कितने रुपये मिलेंगे?

अल्लाह गजनफर चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं. मुजीब दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और उन्होंने 19 आईपीएल मैच खेले हैं. उनके नाम पर 19 आईपीएल विकेट हैं. वह 2 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए हैं. मुजीब अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही अपना प्रभाव दिखाया था.

 

 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतना या भारत को हराना…पाकिस्तान को कैसे मिलेगा सुकून? आगा सलमान के जवाब ने उड़ाए होश

मुजीब के नाम 300 से ज्यादा विकेट

मुजीब ने 300 से अधिक टी20 (इंटरनेशनल और अन्य) मैच खेले हैं और लगभग 6.5 की इकॉनमी से लगभग 330 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या की टीम ने अपने बयान में कहा, ''मुंबई इंडियंस गजनफर की शीघ्र रिकवरी की कामना करता है और मुजीब का हार्दिक स्वागत करता है.''

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का नया सिक्सर किंग...IPL 2025 में होगा 'ट्रम्प कार्ड', सूर्यकुमार यादव भी हैं फैन

मुजीब का आईपीएल करियर

मुजीब ने अब तक आईपीएल में 4 सीजन खेले हैं. 2018 में उनके डेब्यू सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे. उन्होंने प्रतियोगिता में 19 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं और 2021 सीजन के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

Read More
{}{}