trendingNow12618625
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

गजब रिकॉर्ड...विराट कोहली से आगे निकला RCB का ये पूर्व कप्तान, स्पेशल लिस्ट में हुई एंट्री

Most Matches in T20: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने रविवार (26 जनवरी) को एक खास उपलब्धि हासिल की है. सीमित ओवरों के क्रिकेट से अभी भी संन्यास नहीं लेने वाले डुप्लेसिस ने एसए20 (SA20) के दौरान एक स्पेशल लिस्ट में एंट्री ली है.

गजब रिकॉर्ड...विराट कोहली से आगे निकला RCB का ये पूर्व कप्तान, स्पेशल लिस्ट में हुई एंट्री
Rohit Raj|Updated: Jan 27, 2025, 08:35 AM IST
Share

Most Matches in T20: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने रविवार (26 जनवरी) को एक खास उपलब्धि हासिल की है. सीमित ओवरों के क्रिकेट से अभी भी संन्यास नहीं लेने वाले डुप्लेसिस ने एसए20 (SA20) के दौरान एक स्पेशल लिस्ट में एंट्री ली है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. डुप्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और वह अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चुने गए हैं.

विराट से आगे डुप्लेसिस

डुप्लेसिस ने एक टी20 रिकॉर्ड लिस्ट में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वह एसए20 में जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. रविवार को वांडरर्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ मैच के दौरान डुप्लेसिस ने अपना 400वां टी20 मैच खेला. वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में विराट से आगे निकल गए. कोहली ने अब तक 399 टी20 मैच खेले हैं.

तीसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

40 वर्षीय डुप्लेसिस 400 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी बने. इससे पहले डेविड मिलर (516 मैच) और इमरान ताहिर (426 मैच) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल मिलाकर डु प्लेसिस 400 मैच खेलने वाले 22वें खिलाड़ी हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले टॉप-3 खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (694), ड्वेन ब्रावो (582) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (551) हैं.

ये भी पढ़ें: ​कभी संन्यास मत लेना...रोहित शर्मा के नाम इमोशनल लेटर, 15 साल के फैन ने जीता दिल

टी20 में सबसे अधिक मैच खेलने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी:

डेविड मिलर: 516 मैच
इमरान ताहिर: 426 मैच
फाफ डुप्लेसिस: 400 मैच
क्विंटन डिकॉक: 377 मैच
राइली रूसो: 367 मैच

ये भी पढ़ें: बैजबॉल की निकली हवा, अब तो घर में भी हो रही थू-थू, इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ने मैकुलम को लताड़ा

डुप्लेसिस की टीम को मिली जीत

फाफ डुप्लेसिस की टीम जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ शानदार जीत मिली. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसकी पूरी टीम 19 ओवरों में 118 रन पर सिमट गई. डेविड बेडिंघम ने 48 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 रन बनाए. कप्तान एडेन मार्करम शून्य पर आउट हो गए. सुपरकिंग्स के लिए हार्डुस विल्जोएन ने 4 और लूथो सिपाम्ला ने 3 विकेट लिए. डुप्लेसिस की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया. डेविड कॉन्वे ने 56 गेंद पर नाबाद 76 और विहान लूबे ने 17 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए. डुप्लेसिस 15 रन बनाकर आउट हुए. इस जीत के साथ सुपरकिंग्स की टीम के 7 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 15 अंक हैं. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दूसरी ओर, सनराइजर्स के 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 19 अंक हैं. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

Read More
{}{}