trendingNow12712383
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'मैं थाला का फैन था, हू्ं और रहूंगा...', धोनी के हेटर्स पर भड़के अंबाती रायुडू, इस तरह दिया मुंहतोड़ जवाब

IPL 2025 Ambati Rayudu MS Dhoni: भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू इन दिनों सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2025 के दौरान वह कमेंट्री बॉक्स में अपने अलग-अलग बयानों से काफी चर्चा में रह रहे हैं. यहां तक कि संजय बांगर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे पूर्व क्रिकेटरों से उनकी नोक-झोंक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

'मैं थाला का फैन था, हू्ं और रहूंगा...', धोनी के हेटर्स पर भड़के अंबाती रायुडू, इस तरह दिया मुंहतोड़ जवाब
Rohit Raj|Updated: Apr 10, 2025, 03:23 PM IST
Share

IPL 2025 Ambati Rayudu MS Dhoni: भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू इन दिनों सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2025 के दौरान वह कमेंट्री बॉक्स में अपने अलग-अलग बयानों से काफी चर्चा में रह रहे हैं. यहां तक कि संजय बांगर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे पूर्व क्रिकेटरों से उनकी नोक-झोंक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रायुडू लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य रहे हैं. इस टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के प्रति उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

खुद को बताया धोनी का फैन

अंबाती रायुडू ने अब धोनी के उन हेटर्स पर पलटवार किया है. उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से धोनी पर उनकी टिप्पणियों के कारण सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश मिल रहे हैं. रायुडू को सभी प्लेटफार्मों पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन अंततः उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में रायुडू ने अपने आलोचकों पर हमला करते हुए खुद को 'थाला' का प्रशंसक घोषित किया और कहा कि उनके नफरत भरे संदेशों से उनकी राय नहीं बदलेगी. धोनी को उनके फैंस प्यार से 'थाला' (लीडर) कहते हैं.

ये भी पढ़ें: ​RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: आरजे महवश का युजवेंद्र चहल के लिए इमोशनल पोस्ट, ग्लैमरस अवतार में लूटी महफिल

रायुडू को ट्रोल कर रहे थे लोग

मुंबई इंडियंस में अपना आईपीएल करियर शुरू करने के बावजूद रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के कट्टर समर्थक रहे हैं. इस टीम के लिए वह छह सीजन में खेले हैं. उन्होंने चेन्नई और अपने पूर्व कप्तान धोनी दोनों के प्रति अपना निरंतर समर्थन दिखाया है, भले ही टीम कठिन दौर से गुजर रही हो. हालांकि, उनकी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आईं, जिन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 

 

ये भी पढ़ें: 'गिरगिट तुम्हारा आराध्य देव...', लाइव मैच के बीच भिड़े नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायुडू

रायुडू का पलटवार

अंबाती रायुडू ने पलटवार करते हुए लिखा, ''मैं थाला का फैन था. मैं थाला का फैन हूं. मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा. कोई भी कुछ भी सोचे या करे, उससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें. बहुत से वंचित लोगों को लाभ हो सकता है.'' चेन्नई की टीम इस सीजन में अब तक 5 में से 4 मैचों में हार चुकी है. उसे इकलौती जीत पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. टीम का अगला मुकाबला 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.

Read More
{}{}