trendingNow12084882
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Shubman Gill: नंबर-3 पर कामयाब हो सकते हैं शुभमन गिल? कुंबले बोले- अभी सीख लो, नहीं तो...

Shubman Gill: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में उनका बल्ला शांत रहा और वह दोनों पारियों में केवल 23 रन जोड़ सके. इसी बीच पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उन्हें टिप्स दिए हैं.

शुभमन गिल को कुंबले ने दी सलाह
शुभमन गिल को कुंबले ने दी सलाह
Tarun Vats|Updated: Jan 29, 2024, 06:41 PM IST
Share

Shubman Gill at Number-3 : भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. हैदराबाद में खेले गए इस सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में उनका बल्ला शांत रहा. वह मैच की पहली पारी में 23 रन बना सके जबकि दूसरी पारी में खाता तक नहीं खुल पाया. इसी बीच पूर्व भारतीय कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने गिल को नंबर-3 पर सफल होने के लिए टिप्स दिए हैं.

कुंबले ने दिए टिप्स

महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को नंबर-3 पर सफल होने के लिए रास्ता खोजने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर जारी रहा तो 24 साल का ये बल्लेबाज दबाव में रहेगा. शुभमन गिल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में विफल रहे. दो पारियों में सिर्फ 23 रन बना पाए. भारतीय टीम को इस मैच में 28 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. मेजबान टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गई और 202 रन पर ऑलआउट हो गई. 

पुजारा के कारण आलोचना

शुभमन गिल की टेस्ट फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है. वह चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर-3 पर उतरते हैं. पुजारा पिछले साल टेस्ट टीम से बाहर होने से पहले तक नंबर-3 पर मुख्य आधार थे. वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वहीं, गिल ने अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में सिर्फ 189 रन बनाए हैं, जिन सबी में वह नंबर-3 पर उतरे. गिल ने इस दौरान महज 21 की औसत से रन जोड़े हैं. गिल ने अपने करियर की शुरुआत टेस्ट ओपनर के रूप में की और 2 शतक ठोके, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग को चुना जिससे गिल नंबर-3 पर खिसक गए.

कुंबले ने दिए टिप्स

अब महान स्पिनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने जियो सिनेमा से कहा, 'जब आप खासतौर से भारत में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि आपके पास वह प्रतिभा है, तो आपको निश्चित रूप से अपने खेल पर काम करने की जरूरत है. गिल के पास कौशल है, वह युवा है और अभी सीख रहे हैं, लेकिन उन्हें विशाखापत्तनम में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, नहीं तो उन पर दबाव बढ़ जाएगा.'

आजादी से खेलने की जरूरत

कुंबले ने आगे कहा, 'गिल को काफी आजादी के साथ खेलने और रन बनाने की जरूरत है. उन्हें स्पिन से निपटने के लिए अपनी योजना बनाने की जरूरत है. वह सख्ती के साथ गेंद पर प्रहार करते हैं, ये अच्छी पिच के लिए तो बेहतर प्लान है जहां गेंद अच्छी तरह से आ रही है और तेज गेंदबाज आपकी ओर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन जब गेंद घूम रही होती है, धीमी होती है तो आपको अपनी कलाइयों का उपयोग करने और अपने शॉट्स पर नियंत्रण की आवश्यकता होती है. ये ऐसी चीज है जिसकी उन्हें जरूरत है, इस पर काम करना जरूरी है.'

'मानसिकता पर काम करें'

अनिल कुंबले ने कहा कि शुभमन गिल गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार दिखते हैं, लेकिन अगर उन्हें मुश्किल परिस्थिति में सफल होना है तो उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के मानसिक पक्ष पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़, दोनों ने नंबर-3 के लिए शुभमन गिल का समर्थन किया है.

Read More
{}{}