Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के स्टार प्लेयर अंकित बावने के साथ गजब का खेला हो गया. नवंबर में नॉट आउट होने पर भी उन्हें आउट दिया गया था. जिसपर ऋतुराज गायकवाड़ ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने अंपायर का विरोध किया तो अंकित को एक मैच से बैन कर दिया गया है. अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके बैन होने पर रिएक्शन दिया है. वह बड़ौदा के खिलाफ नासिक में चल रहे मैच में नहीं खेल पाये.
क्या था पूरा मामला?
पिछले साल नवंबर में एमसीए मैदान पर हुई थी जहां अमित शुक्ला की गेंद पर अंकित बावने मात खा गए और सेना टीम के शुभम रोहिल्ला ने उनका कैच स्लिप पर पकड़ा. बावने मैदान पर अपनी क्रीज पर डटे रहे थे. डीआरएस की अनुपलब्धता के कारण फैसले को चुनौती नहीं दिए जाने के कारण बावने ने करीब 15 मिनट तक मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया था. मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद मैच फिर से शुरू हुआ.
MCA का आया रिएक्शन
एमसीए ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'महाराष्ट्र क्रिकेट संघ आधिकारिक तौर पर सूचित करना चाहता है कि हमारे रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अंकित बावने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह इसकी सजा भुगत रहे हैं. इससे अंकित बावने बड़ौदा के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और महाराष्ट्र टीम की सफलता में योगदान देना जारी रखेंगे.'
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 'पहली गेंद से शॉट लगाओ...' क्या है अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, मैच के बाद बताई कहानी
नॉटआउट थे बावने
MCA द्वारा आगे कहा गया, 'हम बीसीसीआई के फैसलों का सम्मान करते हैं और क्रिकेट के खेल में अनुशासन और खेल भावना के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आगामी मैच में अंकित की भागीदारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.' महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने उस समय ऑस्ट्रेलिया के भारत ए दौरे पर जाने के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आउट होने की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिससे पता चलता है कि बावने आउट नहीं थे और यह फैसला गलत था. (इनपुट भाषा)