trendingNow12603015
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Anrich Nortje: नहीं हो पाएंगे रिकवर... खबर जानकर फैंस का फट जाएगा कलेजा! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ये तेज गेंदबाज

फैंस के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. एक स्टार तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट से बैक इंजरी के चलते बाहर हो गया है.

Anrich Nortje: नहीं हो पाएंगे रिकवर... खबर जानकर फैंस का फट जाएगा कलेजा! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ये तेज गेंदबाज
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 15, 2025, 09:42 PM IST
Share

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 19 फरवरी से स्टार्ट होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और दुबई (भारतीय टीम के सभी मैच) में खेले जाएंगे. सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए जोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. एक स्टार तेज गेंदबाज को फैंस इस टूर्नामेंट में एक्शन में नहीं देख पाएंगे. कमर की चोट के चलते यह स्टार चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

ये पेसर हुआ बाहर

दरअसल, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे. साउथ अफ्रीका के लिए यह एक बड़ा झटका है. नॉर्खिया को इस ICC इवेंट के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में किया गया था. हालांकि, स्कैन के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चला. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट से पहले नॉर्खिया के ठीक होने की संभावना नहीं है. साउथ अफ्रीकी टीम 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

रिप्लेसमेंट का जल्द होगा ऐलान

साउथ अफ्रीका जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा. नॉर्खिया पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत में हुए 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप में का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. 31 साल के इस पेसर के पास वेरिएशन, उछाल और पेस है, जिससे वह किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित होते हैं. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उनका साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी इकाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. 22 वनडे मैचों में 36 विकेट और 42 टी20 मैचों में 53 विकेट उनके नाम हैं.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में प्रोटियाज के दूसरे वनडे में खेला था. साउथ अफ्रीका ने 2023 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अपने मुख्य खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया है. 2023 वर्ल्ड कप में खेले 15 में से 10 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हैं.

साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन.

Read More
{}{}