trendingNow12734024
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

अनुष्का के सामने कांपने लगे थे विराट कोहली, निकल गई थी सारी अकड़, पहली मुलाकात की फिल्मी कहानी

Virat Kohli Anushka Sharma Love Story: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लोग काफी पंसद करते हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड का परफेक्ट कंबीनेशन दोनों को कहा जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने प्यार के बारे में बात करने से नहीं हिचकिचाते.

अनुष्का के सामने कांपने लगे थे विराट कोहली, निकल गई थी सारी अकड़, पहली मुलाकात की फिल्मी कहानी
Rohit Raj|Updated: Apr 28, 2025, 04:13 PM IST
Share

Virat Kohli Anushka Sharma Love Story: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लोग काफी पंसद करते हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड का परफेक्ट कंबीनेशन दोनों को कहा जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने प्यार के बारे में बात करने से नहीं हिचकिचाते.  विराट-अनुष्का की प्रेम कहानी एक अजीब मोड़ पर शुरू हुई थी. दोनों के प्रशंसक जानते हैं कि अनुष्का और विराट पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे. उस मुलाकात की कहानी काफी फिल्मी है.

विराट ने किया था खुलासा

2019 में अमेरिकी खेल पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने अनुष्का के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में खुलकर बताया था. उन्होंने स्वीकार किया कि वह पूरी तरह से अजीब थी और वह घबराहट भरी ऊर्जा से भरे हुए थे. विराट ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने जो मजाक करने की कोशिश की, वह बुरी तरह से विफल रहा. विराट ने बातचीत में स्वीकार किया कि कमर्शियल शूट के दौरान वह बहुत चिंतित थे. उन्हें अपनी हाइट को लेकर भी होश था क्योंकि उन्हें बताया गया था कि अनुष्का उनसे लंबी हो सकती हैं. उन्होंने लापरवाही से सुझाव दिया था कि उन्हें शूट के लिए हाई हील्स नहीं पहननी चाहिए.

कोहली ने किया मजाक

विराट कोहली ने याद किया कि अनुष्का ने छोटी हील वाले जूते पहने थे, लेकिन फिर भी वह लंबी दिख रही थीं, जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे. माहौल को हल्का करने की कोशिश में उन्होंने एक मजाक किया, लेकिन इससे चीजें और भी अजीब हो गईं. विराट ने बताया, "मैं वहां खड़ा था, बहुत घबराया हुआ था. मुझे नहीं पता था कि माहौल को हल्का कैसे करना है, इसलिए मैंने कुछ बेवकूफी भरी बात कही. मैंने उनकी ओर देखा और कहा, 'क्या आप और ऊंची हील्स नहीं पहन सकती थीं?' उम्मीद थी कि यह मजेदार होगा.''

ये भी पढ़ें: 'मेरा बेटा एंटरटेनमेंट के लिए नहीं...', अंगद के लिए ट्रोल्स से भिड़ गई बुमराह की वाइफ, इंस्टाग्राम पर निकाली गुस्से की आग

विराट ने कर दी थी गड़बड़

कोहली ने याद करते हुए आगे कहा, ''लेकिन उन्होंने बस मुझे एक नजर दी और कहा, 'एक्सक्यूज मी?' मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मैंने गड़बड़ कर दी है और मैंने इसे हंसकर टालने की कोशिश की. अंदर से मुझे एक पूरा बेवकूफ जैसा महसूस हो रहा था.'' कोहली ने यह भी कहा कि जब वह अपने शब्दों में लड़खड़ा रहे थे, अनुष्का पूरी आत्मविश्वास के साथ पेश आईं, क्योंकि वह फिल्म सेटों के लिए नई नहीं थीं.

ये भी पढ़ें: RR Playoffs Chances: नामुमकिन को मुमकिन कर देगी राजस्थान की टीम! 7 हार के बावजूद मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, करना होगा ये चमत्कार

2017 में हुई थी दोनों की शादी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. अनुष्का जनवरी 2021 ने बेटी वामिका को जन्म दिया. इसके बाद 2024 में उनका बेटा अकाय भी हुआ. इसके तुरंत बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार सार्वजनिक ध्यान से दूर अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए लंदन चले गए. माना जा रहा है कि विराट ग्लैमर वाली लाइफस्टाइल से अपने बच्चों को दूर रखना चाहते हैं.

Read More
{}{}