trendingNow12675048
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: फाइनल में फेल हुए विराट तो चकनाचूर हुआ अनुष्का का दिल, मायूसी भरा रिएक्शन वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में विराट कोहली से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा नहीं कर सके. मात्र एक रन बनाकर वह LBW हो गए. कोहली जैसे ही आउट हुए स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का शर्मा का चेहरा मायूसी से भर गया. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: फाइनल में फेल हुए विराट तो चकनाचूर हुआ अनुष्का का दिल, मायूसी भरा रिएक्शन वायरल
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 09, 2025, 08:41 PM IST
Share

Virat Kohli Anushka Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उस समय करोड़ों भारतीय फैंस का दिल बैठ गया, जब स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. स्टेडियम में मानो सन्नाटा पसर गया हो. विराट के आउट होते ही पत्नी अनुष्का का चेहरा भी मायूसी से भर गया. न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, लेकिन शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद आए विराट कोहली ज्यादा देर क्रीज पर बिता नहीं सके और सिर्फ दो गेंदों में एक रन जोड़कर लौटे गए.

फाइनल में नहीं चला विराट का बल्ला

विराट कोहली उस समय क्रीज पर आए, जब रोहित और गिल ने भारत को पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि लय में चल रहे विराट कोहली सिर्फ दो गेंदों में ही पवेलियन लौट जाएंगे. कोहली को माइकल ब्रेसवेल ने अंदर आती गेंद पर LBW आउट कर दिया. हालांकि, कोहली ने DRS लिया, लेकिन वह साफ आउट पाए गए.

फैंस ही नहीं, अनुष्का का भी टूटा दिल

विराट कोहली के आउट होते ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया. अनुष्का शर्मा का तो चेहरा ही उतर गया. स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा टीम इंडिया को मैच की पहली ही गेंद से चीयर करती नजर आईं, लेकिन कोहली के विकेट ने उनका दिल तोड़ दिया. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन

स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में 7 विकेट पर 251 रनों का पहुंचा दिया. डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये, जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

Read More
{}{}