trendingNow12666820
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: विराट कोहली ऐसे हुए आउट कि अनुष्का ने पकड़ लिया माथा, सोशल मीडिया पर छाया रिएक्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली जैसे ही आउट हुए स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने माथा ही पकड़ लिया. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: विराट कोहली ऐसे हुए आउट कि अनुष्का ने पकड़ लिया माथा, सोशल मीडिया पर छाया रिएक्शन
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 02, 2025, 06:16 PM IST
Share

Virat Kohli Anushka Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. अपना 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए. वह जैसे आउट हुए शायद ही किसी ने सोचा होगा. स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का तो चेहरा ही उतर गए. वह माथा पकड़े नजर आईं. अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ग्लेन फिलिप्स ने तोड़ दिया दिल

विराट कोहली मुकाबले में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लेकर भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिया. विराट को तो यकीन ही नहीं हुआ कि फिलिप्स ने कैच लपक लिया है. हुआ यूं कि पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने तक तगड़ा कट शॉट खेला. एक समय ऐसा लगा कि गेंद चौके के लिए चली जाएगी, लेकिन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पूरा कर सबको चौंका दिया. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लेन फिलिप्स ने जैसे ही विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच पूरा किया अनुष्का दंग रह गईं. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि फिलिप्स ने एक हाथ से एक लाजवाब कैच पूरा कर लिया है.

भारत ने बनाए 250 रन

टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन तक पहुंचाया. अय्यर ने 79 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी थे. वहीं, अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. ओपनर्स रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (2) सस्ते में चलते बने. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पंजा खोला. उन्होंने 8 ओवर के अपने स्पेल में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

Read More
{}{}