trendingNow12763540
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले चैंपियन बॉलर की जयपुर में 'पिटाई', मुंह छिपाने को मजबूर हुआ स्टार

भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के अहम सदस्य रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में निराशाजनक रहा. भले ही पंजाब ने मुकाबला 10 रन से जीत लिया, लेकिन इस चैंपियन बॉलर की राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की.

भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले चैंपियन बॉलर की जयपुर में 'पिटाई', मुंह छिपाने को मजबूर हुआ स्टार
Shivam Upadhyay|Updated: May 18, 2025, 09:49 PM IST
Share

भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के अहम सदस्य रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में निराशाजनक रहा. भले ही पंजाब ने मुकाबला 10 रन से जीत लिया, लेकिन इस चैंपियन बॉलर की राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के इस 59वें मैच में पंजाब किंग्स से मिले 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी. इस जीत से पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ में पहुंचने के और नजदीक पहुंच गई है.

चैंपियन बॉलर की खूब हुई पिटाई

अर्शदीप सिंह 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे और फाइनल में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था. हालांकि, क्रिकेट में हर दिन एक जैसा नहीं होता और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों को भी कभी-कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जयपुर में हुआ मैच अर्शदीप के लिए ऐसा ही एक कठिन दिन था, जहां राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खुलकर रन बनाए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट हासिल किए 60 रन लुटाए, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी महंगा स्पैल है.

वैभव-यशस्वी ने धो डाला

अर्शदीप सिंह से टीम को नई गेंद और डेथ ओवरों में विकेटों की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में वह लय में नहीं दिखे और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. अर्शदीप की शुरुआत ही इस मुकाबले में खराब रही. उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में 38 रन लुटा दिए. पारी का पहला ही ओवर कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें थमाया, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 22 रन ठोक दिए. ओवर की शुरुआत और अंत यशस्वी ने चौके के साथ किया. यशस्वी ने ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाया. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 16 रन दिए. इस ओवर में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अर्शदीप को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. कुल अपने चार ओवरों में अर्शदीप ने 15 की इकॉनमी से रन दिए, जिसमें 5 वाइड गेंदें भी शामिल रहीं.

आईपीएल 2025 में अर्शदीप का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने कुल 16 विकेट लिए हैं. हालांकि, इकोनॉमी रेट उनके लिए थोड़ा चिंता का विषय रहा है. खासकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच के बाद, जहां 60 रन खर्च कर दिए. इस महंगे स्पेल के बाद आईपीएल 2025 में उनका औसत और इकोनॉमी रेट प्रभावित हुआ है. अर्शदीप सिंह में विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन रनों पर अंकुश लगाना उनके लिए इस सीजन में एक चुनौती रही है.

Read More
{}{}