trendingNow12800996
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

15 साल बाद घुटनों पर आई कंगारू टीम...कब-कब फाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया? तेम्बा बावुमा की टीम ने दिया गहरा जख्म

South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में मात दे दी. कंगारू टीम ने 15 साल बाद किसी आईसीसी फाइनल में हार का स्वाद चखा है. लॉर्ड्स में शनिवार (14 जून) को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

15 साल बाद घुटनों पर आई कंगारू टीम...कब-कब फाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया? तेम्बा बावुमा की टीम ने दिया गहरा जख्म
Rohit Raj|Updated: Jun 14, 2025, 09:58 PM IST
Share

South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में मात दे दी. कंगारू टीम ने 15 साल बाद किसी आईसीसी फाइनल में हार का स्वाद चखा है. लॉर्ड्स में शनिवार (14 जून) को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. उसने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को हमेशा बड़े मौकों पर फेवरेट टीम माना जाता था. 

10 खिताब जीतने वाली टीम हारी

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने आईसीसी आयोजनों में 10 बड़े खिताब जीते हैं. इसमें छह वनडे वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी, एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एक टी20 वर्ल्ड कप खिताब शामिल है. तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में अपने बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक को अंजाम देते हुए सबसे लंबे प्रारूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता. आईसीसी टूर्नामेंटों के 14 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया केवल चार मौकों पर हारा है. इसमें यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हार भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के 'सुपरहीरो' तेम्बा बावुमा, रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ा, अब वकार यूनिस और बेन स्टोक्स से भी आगे

आईसीसी फाइनल में कब-कब हारा ऑस्ट्रेलिया?

1. ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी फाइनल में पहली हार 1975 वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी. यह कंगारू टीम का पहला बड़ा फाइनल था. उसे वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स में 17 रनों से हराया था. 

2. टीम को अगली हार 21 साल बाद 1996 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली थी. तब उसे श्रीलंका ने एक प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से लाहौर में हराया था. 

3. 14 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में कंगारू टीम की सबसे हालिया हार 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी. उसे ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

4. अब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया. कंगारू टीम चौथी बार किसी फाइनल में हारी.

ये भी पढ़ें: ब्रिगेडियर बावुमा...ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'गदा' से बंदूक चलाने लगे साउथ अफ्रीकी कप्तान, आग की तरह फैला Video

हैट्रिक से चूके कमिंस

ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में इससे पहले दो फाइनल में पहुंची थी. कमिंस की टीम ने 2021-2023 चक्र के लिए फाइनल में भारत को हराया था. इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में भी कंगारू टीम को भारत के खिलाफ ही जीत मिली थी. कमिंस खिताबी हैट्रिक से चूक गए और इस बार फाइनल में हार गए.

Read More
{}{}