trendingNow12102813
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

AUS vs WI: 100वें T20 मैच में वॉर्नर का जमकर गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 11 रन से हराया

David Warner: तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. अपना 100वां T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे वॉर्नर को उनकी 70 रन की तेज-तर्रार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

AUS vs WI: 100वें T20 मैच में वॉर्नर का जमकर गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 11 रन से हराया
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 09, 2024, 08:56 PM IST
Share

Australia vs West Indies, 1st T20I Match Highlights: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें T20 इंटरनेशनल मैच में 36 गेंद में 70 रन जड़े, जिसके बाद स्पिनर एडम जाम्पा के (26 रन देकर) तीन विकेट से आस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रन से शिकस्त दी. वार्नर और टिम डेविड (17 गेंद में नाबाद 37 रन) की आक्रामक पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 202 रन की बना सके.

202 रन ही बना सकी मेहमान टीम

वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग (53) और जॉनसन चार्ल्स (42) की बदौलत तेज शुरूआत की, लेकिन जाम्पा के झटकों से आस्ट्रेलिया ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन ही बनाने दिए. आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वार्नर ने कहा कि वह छोटे प्रारूप से संन्यास लेने से पहले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. आस्ट्रेलियाई टीम अगले तीन हफ्तों में 6 T20 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी थी. तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार (11 फरवरी) को एडीलेड में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

इस मैच में वॉर्नर की 70 रन की हाहाकारी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रन का बड़ा स्कोर दिया. वॉर्नर की इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए. मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल हालांकि, कुछ खास रन नहीं नहीं बना सके और क्रमशः 16 और 10 रन बनाकर आउट हो गए. स्टोइनिस भी 9 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए 17 गेंदों में 37 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, मैथ्यू वेड ने 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले. जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला.

वॉर्नर बने दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी  

इस टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक के साथ ही वह दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने अपने 100वें टेस्ट, 100वें वनडे और 100वें टी20I में 50+ रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने 200 रन बनाए थे. इसके बाद 100वें ODI मैच उन्होंने भारत के खिलाफ 124 रन बनाए थे और अब टी20 इंटरनेशनल के अपने 100वें मैच में 70 रन. बता दें कि जनवरी 2024 में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला था.

Read More
{}{}