trendingNow12439633
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

रोहित-कोहली नहीं... इन 2 बल्लेबाजों से डरे हुए हैं जोश हेजलवुड! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बिछाएंगे जाल

Josh Hazlewood Statement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उनकी टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार करने पर अधिक ध्यान देगी, क्योंकि उनकी टीम ने इन युवा भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत कम क्रिकेट खेला है. 

रोहित-कोहली नहीं... इन 2 बल्लेबाजों से डरे हुए हैं जोश हेजलवुड! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बिछाएंगे जाल
Tarun Verma |Updated: Sep 21, 2024, 06:35 AM IST
Share

Josh Hazlewood Statement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उनकी टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार करने पर अधिक ध्यान देगी, क्योंकि उनकी टीम ने इन युवा भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत कम क्रिकेट खेला है. पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी. भारत इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगा तो वही घरेलू सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में लगातार हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पलटवार करना चाहेगा.

इन 2 बल्लेबाजों से डरे हुए हैं जोश हेजलवुड

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जायसवाल और गिल पिछले कुछ समय में भारत के टॉप बल्लेबाज बन कर उभरे है. जोश हेजलवुड ने ‘स्टार स्पोर्ट्स कहा, ‘हमारी रणनीति संभवतः उन नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है, जिनके खिलाफ हमने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, जैसे (यशस्वी) जायसवाल और यहां तक ​​कि शुभमन गिल के खिलाफ भी हमने कम खेला है.’

टेस्ट सीरीज में बिछाएंगे जाल

कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी आक्रमण तिकड़ी में शामिल हेजलवुड ने कहा, ‘हमने वर्षों तक विराट (कोहली), रोहित (शर्मा) और अन्य के खिलाफ खेला है, इसलिए हम जानते हैं कि क्या करना है. हमारी योजना वास्तव में ज्यादा नहीं बदलती है. यह बुनियादी बातों के बारे में है. हम लंबे समय से उनका सामना कर रहे है.’

बहुत कम लड़खड़ाता है ऑस्ट्रेलिया 

हेजलवुड ने कहा कि जब बुनियादी चीजें सही करने की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया बहुत कम लड़खड़ाता है. उन्होंने कहा, ‘हम आम तौर 10 में से नौ बार अपनी योजनाओं पर कारगर रहते है. टेस्ट क्रिकेट में हालांकि परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होता है. पूरे दिन या पारी में चीजें बदलती रहती है. हमारी कोशिश योजनाओं को क्रियान्वित करने की होती है.’

Read More
{}{}