Champions Trophy India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार जीत हासिल की. उसने दुबई में रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर 6 विकेट से टूर्नामेंट के मेजबान को हरा दिया. भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए और वह सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है. दूसरी ओर, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद वापसी का मौका नहीं मिला. उसे लगातार दूसरी हार मिली है और वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के कगार पर है.
विराट के करियर का 82वां शतक
भारत के लिए मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने करियर का 51वां शतक लगाया. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 82वां शतक भी है. कोहली 111 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. 36 साल के इस दिग्गज ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. उन्होंने दुबई की गर्मी में 72 रन विकेट के बीच में दौड़कर लिए. कोहली के शतक ने पूरे देशवासियों को रोमांचित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बुद्धिहीन और नासमझ...भारत से हार के बाद बरस पड़े शोएब अख्तर, पाकिस्तान में रोहित-विराट-गिल जैसा कोई नहीं
हिसाब लगा रहे थे विराट
विराट जब शतक लगाने के करीब थे तो उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े अक्षर पटेल भी हिसाब लगाने लगे थे जिससे कि यह स्टार बल्लेबाज जादुई आंकड़े तक पहुंच सके. अक्षर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और कोहली 86 रन बनाकर खेल रहे थे. अक्षर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में इसका खुलासा किया. अक्षर ने कहा, ''आखिर में मैं भी उनके शतक के लिए हिसाब लगाने लग गया था. मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद मेरे बल्ले का किनारा लेकर न जाए। इसलिए यह काफी मजेदार था.''
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'दुनिया कह रही थी वो...', विराट कोहली के शतक से मोहम्मद रिजवान हैरान, यूं छलका दर्द
चौके से विराट का शतक पूरा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हालांकि 42वें ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिससे कोहली के शतक की राह थोड़ी मुश्किल हो गई. इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब अक्षर के एक रन लेने पर दर्शक खुश नहीं थे क्योंकि वह चाहते थे कि कोहली अपना शतक पूरा करें. भारत को जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे तब कोहली 96 रन पर खेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें छक्का जड़कर मैच समाप्त करने का इशारा किया और कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.