trendingNow12574690
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम ने कसी कमर, प्लेइंग-XI का ऐलान, घातक गेंदबाज बाहर

PAK vs SA: दिसंबर के आखिरी वीक में रोमांच का डबल डोज देखने को मिलेगा. एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका को टक्कर देती नजर आएगी. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है.   

Centurian
Centurian
Kavya Yadav|Updated: Dec 25, 2024, 09:12 PM IST
Share

PAK vs SA: दिसंबर के आखिरी वीक में रोमांच का डबल डोज देखने को मिलेगा. एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका को टक्कर देती नजर आएगी. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है. टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम की वापसी हुई है जो लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 

हार के बाद पाकिस्तान की वापसी

पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका में टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है. टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम ने वनडे में बेहतरीन वापसी की. टीम ने 3-0 से मेजबानों को धूल चटाई. रेड बॉल फॉर्मेट में शान मसूद कप्तानी करते नजर आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस सीरीज में उलटफेर करने में कामयाब होती है या नहीं. 

शाहीन अफरीदी हुए बाहर

टी20 और वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी खेलते नजर आ रहे थे. लेकिन टेस्ट सीरीज में उनका नाम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए खुद को टेस्ट सीरीज से बाहर किया है. उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की थी. इस सीरीज में वह ब्रेक पर नजर आएंगे. 

4 गेंदबाजों के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम

पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम 4 पेसर्स के साथ अफ्रीका को टक्कर देने उतरेगी. नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है. पिछली टेस्ट सीरीज में बाहर हुए बाबर आजम पर भी इस सीरीज में सभी की नजरें होंगी. वनडे सीरीज के दौरान बाबर अच्छे टच में नजर आए थे. उन्होंने वनडे की 21 पारियों के बाद अर्धशतक ठोका था. टेस्ट में भी बाबर शतकों का सूखा खत्म करने की फिराक में होंगे. 

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: कोहली-पंत या गिल नहीं... रवि शास्त्री ने किसे बताया 'वन मैन आर्मी', बना ऑस्ट्रेलिया का काल

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI

शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास

Read More
{}{}