trendingNow12799662
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'ये डेब्यू स्पेशल होगा...' इस टीम से जुड़े बाबर आजम, पाकिस्तान में बार-बार अनदेखी के बीच विदेश में क्रिकेट खेलने का फैसला

पाकिस्तान की टी20 टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की लगातार अनदेखी हो रही है. इस बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया है. बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश टी20 लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने इस टीम से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह डेब्यू स्पेशल होगा.

'ये डेब्यू स्पेशल होगा...' इस टीम से जुड़े बाबर आजम, पाकिस्तान में बार-बार अनदेखी के बीच विदेश में क्रिकेट खेलने का फैसला
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 13, 2025, 07:06 PM IST
Share

Babar Azam: पाकिस्तान की टी20 टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की लगातार अनदेखी हो रही है. इस बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया है. बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश टी20 लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने इस टीम से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह डेब्यू स्पेशल होगा. सिडनी सिक्सर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने आगामी बिग बैश लीग के 15 सीजन के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को साइन किया है.

T20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर

आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर सिडनी सिक्सर्स में अपनी खास शान, निरंतरता और मैच जीतने की क्षमता लाने के लिए तैयार हैं. सभी फॉर्मेट में 10,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले स्टाइलिश दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. बीबीएल 15 के नियमों के तहत प्रत्येक क्लब को ड्राफ्ट से पहले एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को प्री-साइन करने की अनुमति है, जो 19 जून को निर्धारित है. पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में व्यापक फ्रेंचाइजी अनुभव के साथ बाबर अब तक टी20 फार्मेट में 11000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

पाकिस्तान की कप्तानी भी संभाली

पिछले एक दशक से पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी बाबर ने 2019 से 2024 तक तीनों फॉर्मेट में अपने देश की कप्तानी की. पाकिस्तान को 2021 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल तक पहुंचाया. क्रीज पर अपने शांत व्यवहार और निरंतरता के लिए प्रसिद्ध बाबर वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से एक बने हुए हैं. उन्हें 2021 और 2022 दोनों में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया था और 2022 में आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ताज पहनाया गया था.

टीम से जुड़ने पर जाहिर की खुशी 

बिग बैश लीग के लिए एक बड़ी बढ़त के तौर पर 30 साल के बाबर लंबे समय से प्रतीक्षित बीबीएल डेब्यू करेंगे और उनके फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है. सिक्सर्स में शामिल होने के अवसर के बारे में बात करते हुए बाबर ने कहा, 'आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स में शामिल होने पर मुझे बहुत गर्व है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और ऐसी सफल और सम्मानित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक रोमांचक अवसर है.' उन्होंने कहा, 'ये डेब्यू स्पेशल होगा. मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्सुक हूं.'

बाबर को साइन कर फ्रेंचाइजी भी खुश

बाबर ने आगे कहा, 'मैं टीम की सफलता में योगदान देने फैंस के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाने और पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और समर्थकों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं.' सिक्सर्स के महाप्रबंधक, राचेल हेन्स ने कहा कि क्लब बाबर जैसी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी को पाकर रोमांचित है. उन्होंने कहा, 'हम इस गर्मी में सिक्सर्स में बाबर का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. बाबर का बायोडाटा अपने आप में सब कुछ बयां करता है. वह जो कौशल और अनुभव लेकर आता है, वह हमारे खेल समूह के लिए बहुत मूल्यवान है और यह खबर हमारे फैंस के लिए निश्चित रूप से बेहद रोमांचक है.'

Read More
{}{}