trendingNow12650454
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर! टीम इंडिया के कोच पर टूटा दुखों का पहाड़, दुबई से घर लौटे

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के खेमे में उस समय उदासी छा गई जब पता चला कि बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के पिता एल्बर्ट मोर्कल का निधन हो गया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर! टीम इंडिया के कोच पर टूटा दुखों का पहाड़, दुबई से घर लौटे
Rohit Raj|Updated: Feb 18, 2025, 06:23 AM IST
Share

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के खेमे में उस समय उदासी छा गई जब पता चला कि बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के पिता एल्बर्ट मोर्कल का निधन हो गया. पूर्व तेज गेंदबाज दुबई से दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दुबई में अभ्यास कर रही है.

मोर्कल के पिता थे क्रिकेटर

मोर्कल के पिता एल्बर्ट भी क्रिकेटर थे. उन्हें साउथ अफ्रीका में एक लिस्ट ए मैच खेलने का मौका मिला था. वह 74 साल के थे. मोर्ने मोर्केल तीन भाई हैं. एल्बी मोर्कल और मलान मोर्केल भी साउथ अफ्रीकी टीम से खेल चुके हैं. एल्बी को 1 टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी20 मैच खेलने का मौका मिला. वह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक हैं. वहीं, मलान मोर्केल ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

हाल ही में बॉलिंग कोच बने मोर्कल

मोर्कल 15 फरवरी से टीम के साथ थे, जब भारतीय क्रिकेटर टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंचे थे. वह पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस किया था. पारस का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मोर्कल की आलोचना हुई थी.

ये भी पढ़ें: ​धोनी का आखिरी IPL...क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर गेंदबाजों ने निराश किया था. कीवी टीम ने भारतीय टीम को हैरान करते हुए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था. इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. कंगारू टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया था.

ये भी पढ़ें: भारत के मैच में बरसेंगे रन या बॉलर्स उगलेंगे आग, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई की पिच पर आया बड़ा अपडेट

गंभीर के कहने पर बने बॉलिंग कोच

मोर्ने मोर्कल ने पहले पाकिस्तान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ काम किया था. गंभीर लखनऊ के मेंटर थे और उन्हें पसंद आया कि कैसे मोर्कल ने फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी प्रदर्शन में सुधार किया. उन्होंने बीसीसीआई से राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में मोर्कल को चुनने के लिए कहा और बोर्ड ने उनकी बात मान ली. भारत के गेंदबाज आर विनय कुमार के ऊपर मोर्कल को प्राथमिकता दी गई.

Read More
{}{}