Bazball India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से अपने खेल के स्टाइल को लेकर चर्चा में है. न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लिश टीम ने उनकी तरह बैटिंग करने का मन बना लिया है. इंग्लिश टीम मैकुलम की तरह ही टेस्ट में बल्लेबाजी करने लगी. उसे कई सफलताएं भी मिलीं, लेकिन टीम एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. यहां तक कि इस स्टाइल से इंग्लैंड को एशियाई पिचों पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस कारण टीम की अब आलोचना हो रही है.
भारत-पाकिस्तान में फेल इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने मैकुलम के क्रिकेट के ब्रांड में एक गंभीर खामी का संकेत दिया है. सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक प्रश्न के उत्तर में पीटरसन ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ 'बैजबॉल' काम नहीं करता है. मैकुलम वर्तमान में भारत के अपने दूसरे दौरे पर हैं. 2024 में वह टेस्ट टीम के साथ आए थे. उस टीम के कप्तान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स थे. हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लिश टीम लगातार 4 मैचों में हार गई. भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया था. वहीं, पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले फिट हुआ विध्वंसक बल्लेबाज, 3 महीने बाद वापसी, इस टीम का बन गया कप्तान
टी20 सीरीज में पीछे इंग्लैंड
व्हाइट-बॉल कोच के रूप में भारत के अपने दूसरे दौरे पर मैकुलम को कोई अच्छी सफलता अब तक नहीं मिली है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम को अब तक 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 0-2 से पीछे है. मैकुलम की टीम वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ विफल रही.
ये भी पढ़ें: सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज
केविन पीटरसन ने की आलोचना
पीटरसन ने एक्स पर एक प्रश्न के जवाब में कहा, ''बैजबॉल उच्च गुणवत्ता वाली स्पिन के खिलाफ लगातार काम नहीं करता है. उपमहाद्वीप में स्पिन खेलने की एक कला है.'' इंग्लैंड और भारत सीरीज के तीसरे मैच के लिए राजकोट रवाना हो गए हैं. टी20 के समापन के बाद टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेंगे.