trendingNow12853535
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rishabh Pant: ग्राउंड में पहुंचे ऋषभ पंत... चोट के साथ करेंगे बैटिंग? BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आ गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया है कि पंत टीम से जुड़ चुके हैं और मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच में टीम की जरूरत के हिसाब से वह बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Rishabh Pant: ग्राउंड में पहुंचे ऋषभ पंत... चोट के साथ करेंगे बैटिंग? BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 24, 2025, 05:08 PM IST
Share

Rishabh Pant Injury Update, IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा, जब ऋषभ पंत बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए, जिसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इतना ही नहीं, उन्हें स्कैन के लिए एम्बुलेंस में ग्राउंड से ही बाहर ले जाना पड़ा. हालांकि, दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के साथ ही उन्हें लेकर BCCI ने बड़ा अपडेट जारी किया है, जो भारत के लिए राहत भरी खबर है.

ग्राउंड में पहुंचे ऋषभ पंत

ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही भारत के लिए अच्छी खबर आई कि ऋषभ पंत ग्राउंड में पहुंच चुके हैं. उन्हें ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. ऋषभ पंत की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट भी जारी किया है. BCCI ने बताया है कि पंत टीम से जुड़ चुके हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से वह बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.

BCCI ने दिया अपडेट

BCCI ने पंत को लेकर जारी किए अपडेट में बताया कि वह बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल मैच में कीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. एक बयान में बोर्ड ने कहा, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.' BCCI ने आगे बताया, 'अपनी चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

ऋषभ पंत को कैसे लगी चोट?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को चोट लगी. यह चोट उन्हें तब लगी जब वह क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके दाहिने पैर सीधे जा लगी. गेंद लगते ही यह स्टार बल्लेबाज दर्द से कराह उठा. गेंद इतनी जोर से लगी कि उनके पैर में सूजन आ गई. फिजियो मैदान पर जरूर आए, लेकिन पंत काफी दर्द में थे और जमीन पर पैर भी नहीं रख पा रहे थे. तुरंत ही उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद वह स्कैन के लिए अस्पताल रवाना हो गए. 

FAQ

ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट क्यों होना पड़ा?
चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लगने के कारण ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.

ऋषभ पंत की जगह किसने ली?
ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं. BCCI ने अपडेट में बताया कि वह बैटिंग के लिए उतरेंगे. हालांकि, कीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल कीपर की भूमिका में होंगे.

क्या पंत बल्लेबाजी कर पाएंगे?
हां, टीम की जरूरतों के हिसाब से ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग के लिए उतरेंगे.

Read More
{}{}